Kundli Tv- कल से शुरू होगा मां चिंतपूर्णी का सावन मेला
  • >X

    Kundli Tv- कल से शुरू होगा मां चिंतपूर्णी का सावन मेला

    श्री छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी जिला ऊना तहसील भरवाई हिमाचल प्रदेश में उत्तरी भारत का प्रसिद्ध सिद्धपीठ देश के 52 पीठों में से एक है जहां सती मां पार्वती के चरण गिरे थे।
  • <>X

    Kundli Tv- कल से शुरू होगा मां चिंतपूर्णी का सावन मेला

    इस शक्तिपीठ में पिंडी रूप में मां के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए देश-विदेश से वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
  • <>X

    Kundli Tv- कल से शुरू होगा मां चिंतपूर्णी का सावन मेला

    हर वर्ष श्रावण अष्टमी पर यहां बड़ा भारी 9 दिवसीय मेला लगता है। इस वर्ष यह मेला 12 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेगा।
  • <>X

    Kundli Tv- कल से शुरू होगा मां चिंतपूर्णी का सावन मेला

    शक्ति पीठ पर भक्तजन अपनी मन्नतों और श्रद्धा के अनुसार साइकिलों पर नंगे पांव पैदल चलते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ मां का जयघोष करते हुए पहुंचते हैं।
  • <>X

    Kundli Tv- कल से शुरू होगा मां चिंतपूर्णी का सावन मेला

    माता चिंतपूर्णी का मंदिर एक वट वृक्ष के नीचे स्थित है। इस वट वृक्ष के बारे में मान्यता है कि यह वही वृक्ष है जिसके नीचे भक्त माईदास जी को मां भगवती ने कन्या रूप में दर्शन दिए थे।
  • <>X

    Kundli Tv- कल से शुरू होगा मां चिंतपूर्णी का सावन मेला

    मां सदा अपने भक्तों का हित करती हैं।
  • <X

    Kundli Tv- कल से शुरू होगा मां चिंतपूर्णी का सावन मेला

    ऐसी मान्यता है कि आने वाले श्रद्धालुओं की सच्चे मन से की गई पुकार मां शीघ्र सुनती हैं और उनकी चिंताओं का संहार करके उन्हें सुख-समृद्धि व सम्पन्नता का वरदान देती हैं