Kundli Tv- क्या है इस मंदिर के खंडित त्रिशूल का राज़
  • >X

    Kundli Tv- क्या है इस मंदिर के खंडित त्रिशूल का राज़

    जम्मू से 120 कि.मी. दूर पटनीटॉप के पास सुध महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर यहां के प्रमुख शिव मंदिरो में से एक है। इस शिव मंदिर में जहां भगवान शंकर का खंडित त्रिशूल स्थापित है।
  • <>X

    Kundli Tv- क्या है इस मंदिर के खंडित त्रिशूल का राज़

    इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यहां पर भगवान शंकर के शस्त्र विशाल त्रिशूल के तीन टुकड़े जमीन में गड़े हुए है जो कि पौराणिक कथाओ के अनुसार स्वंय भगवान शिव के हैं।
  • <>X

    Kundli Tv- क्या है इस मंदिर के खंडित त्रिशूल का राज़

    पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर से कुछ दूरी पर माता पार्वती की जन्म भूमि मानतलाई है। लोक मान्यता है कि इसका निर्माण आज से लगभग 2800 वर्ष पूर्व हुआ था।
  • <>X

    Kundli Tv- क्या है इस मंदिर के खंडित त्रिशूल का राज़

    जिसका पुनर्निर्माण लगभग एक शताब्दी पूर्व एक स्थानीय निवासी रामदास महाजन और उसके पुत्र द्वारा करवाया गया था। इस मंदिर में एक प्राचीन शिवलिंग, नंदी और शिव परिवार की प्रतिमाएं स्थापित हैं।
  • <X

    Kundli Tv- क्या है इस मंदिर के खंडित त्रिशूल का राज़

    त्रिशूल के तीनों टुकड़े मंदिर परिसर में खुले में गड़े हुए है। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा त्रिशूल के ऊपर वाला हिस्सा है। मध्यम आकर वाला बीच का हिस्सा है तथा सबसे नीचे का हिस्सा सबसे छोटा है ।