Kundli Tv- यहां माता की प्रतिमा से निकलता है पसीना
  • >X

    Kundli Tv- यहां माता की प्रतिमा से निकलता है पसीना

    यहां अनेक ऐतिहासिक व प्रसिद्ध धर्मस्थल हैं, जिनमें से एक भलेई का भद्रकाली मंदिर भी है। यह मंदिर बनीखेत से 35 किलोमीटर और चम्बा से लगभग 28 किलोमीटर दूर है।
  • <>X

    Kundli Tv- यहां माता की प्रतिमा से निकलता है पसीना

    कहा जाता है कि लगभग 450 वर्ष पूर्व मां भद्रकाली मातृलोक में प्रकट हुई थी।
  • <>X

    Kundli Tv- यहां माता की प्रतिमा से निकलता है पसीना

    एक बार कुछ चोर मां भगवती की मूर्ति को चुरा कर ले गए थे परन्तु मूर्ति इतनी भारी हो गई कि वह चौहड़ा डैम क्षेत्र तक ही जा पाए और पकड़े गए तथा मूर्ति चोरी होने से बच गई।
  • <>X

    Kundli Tv- यहां माता की प्रतिमा से निकलता है पसीना

    मंदिर में मां भद्रकाली की लगभग 2 फुट ऊंची धातु की प्रतिमा स्थित है और श्रद्धालुओं का विश्वास है कि श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना करने से मां की प्रतिमा से पसीना निकलता है। अधिकांश श्रद्धालुओं को इस पसीने के दर्शन होते हैं।
  • <X

    Kundli Tv- यहां माता की प्रतिमा से निकलता है पसीना

    वैसे तो पूरे हिमाचल प्रदेश को ही यह सौभाग्य प्राप्त है कि इसके हर गांव या नगर में देवी-देवताओं का वास है परन्तु जिला चम्बा को विशेष रूप से देवभूमि कहा जाता है।