Kundli Tv- शिव जी से सीखें ये 5 बातें, फिर देखें कैसे Married Life में बरसेगा प्यार ही प्यार
  • >X

    Kundli Tv- शिव जी से सीखें ये 5 बातें, फिर देखें कैसे Married Life में बरसेगा प्यार ही प्यार

    समानता पुराणों के अनुसार शिव ही एकमात्र ऐसे देवता है जिनमें आधा पुरुष का और आधा नारी का रूप है, जिस कारण इनको अर्धनारीश्वर कहा जाता है जो समानता का प्रतीक मानी जाती है।
  • <>X

    Kundli Tv- शिव जी से सीखें ये 5 बातें, फिर देखें कैसे Married Life में बरसेगा प्यार ही प्यार

    मुखिया भगवान शिव ऐसे गृहस्थ के देवता हैं जो विषम परिस्थितियों में भी अपने परिवार को साथ लेकर चलते हैं।
  • <>X

    Kundli Tv- शिव जी से सीखें ये 5 बातें, फिर देखें कैसे Married Life में बरसेगा प्यार ही प्यार

    प्रेम माता पार्वती ने भस्मधारी, गले में सर्प की माला वाले शिव को पसंद करके ऐसे लोगों को बताया है कि एक अच्छे गृहस्थ जीवन के लिए दोनों के बीच प्यार और समर्पण जरूरी है न कि पैसा और खूबसूरती।
  • <>X

    Kundli Tv- शिव जी से सीखें ये 5 बातें, फिर देखें कैसे Married Life में बरसेगा प्यार ही प्यार

    ईमानदार भगवान शिव माता पार्वती से कितना प्यार करते थे ये इसी बात से पता चलता है जब माता पार्वती भगवान शिव के हुए अपमान से दुखी होकर सती हो गई थीं तो भगवान ने क्रोधित हो दुनिया का विनाश करना शुरू कर दिया था।
  • <X

    Kundli Tv- शिव जी से सीखें ये 5 बातें, फिर देखें कैसे Married Life में बरसेगा प्यार ही प्यार

    ज्योतिष के अनुसार महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए श्रावण सोमवार के व्रत का पालन करती हैं। कहा जाता है कि भगवान शंकर ने मां पार्वती के साथ इसी माह यानि सावन में ही विवाह किया था। इसलिए श्रावण के महीने को इतना पावन व उनके प्यार भरे रिश्ते का प्रतीक माना जाता है।