Kundli Tv- सावन की किस खास पूजा ने श्रीराम को दिलाई थी जीत
  • >X

    Kundli Tv- सावन की किस खास पूजा ने श्रीराम को दिलाई थी जीत

    श्रीहरि ने भी अपने राम अवतार में रावण पर जीत हासिल करने से पहले रामेश्वरम जो अब हिंदू धर्म के चार प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है, पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर उसकी पूजा-अर्चना की थी।
  • <>X

    Kundli Tv- सावन की किस खास पूजा ने श्रीराम को दिलाई थी जीत

    सनातन परंपरा में जितने भी देवताओं की पूजन विधियां है, उसमें पार्थिव पूजन के द्वारा शिव की साधना-अराधना ही सबसे आसान और अभीष्ट फल देने वाली है।
  • <>X

    Kundli Tv- सावन की किस खास पूजा ने श्रीराम को दिलाई थी जीत

    पार्थिव शिवलिंग का पूजन करने से करोड़ों यज्ञों का फल प्राप्त होता है। भगवान शिव सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं और उनकी साधना का यह सबसे सरल-सहज और पावन माध्यम है।
  • <>X

    Kundli Tv- सावन की किस खास पूजा ने श्रीराम को दिलाई थी जीत

    देवों के देव महादेव की साधना-अराधना के लिए श्रावण मास और पुरुषोत्तम मास और सावन में पार्थिव शिवलिंग का पूजन विशेष रूप से फलदायी माने जाता है।
  • <>X

    Kundli Tv- सावन की किस खास पूजा ने श्रीराम को दिलाई थी जीत

    साधक बगैर किसी पंडित या पुरोहित के स्वयं एक शिल्पकार की भांति शिवलिंग का निर्माण करता है। पावन पार्थिव शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर मोक्ष का अधिकारी बनता है।
  • <X

    Kundli Tv- सावन की किस खास पूजा ने श्रीराम को दिलाई थी जीत

    पंचतत्वों में भगवान शिव पृथ्वी तत्व के अधिपति हैं, इसलिए उनकी पार्थिव पूजा का विशेष विधान है। पार्थिव लिंग एक या दो तोला शुद्ध मिट्टी लेकर बनाते हैं। इस लिंग को अंगूठे की नाप का बनाया जाता है।