ओसाका ने जापान का 22 साल का इंतजार खत्म किया
  • >X

    ओसाका ने जापान का 22 साल का इंतजार खत्म किया

    नाओमी ओसाका अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में लेसिया सुरेंको को हराकर 22 साल में किसी ग्रैंडस्लैम के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बनी।
  • <>X

    ओसाका ने जापान का 22 साल का इंतजार खत्म किया

    ओसाका ने बेहद एकतरफा क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से जीत दर्ज की।
  • <>X

    ओसाका ने जापान का 22 साल का इंतजार खत्म किया

    जापान की किमिको डेट ने 1996 में जब विंबडलन सेमीफाइनल में जगह बनाई थी तब ओसाका का जन्म भी नहीं हुआ था
  • <>X

    ओसाका ने जापान का 22 साल का इंतजार खत्म किया

    लेकिन अब इस 20 वर्षीय खिलाड़ी के पास एक कदम आगे बढ़ते हुए पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनाने का मौका है।
  • <>X

    ओसाका ने जापान का 22 साल का इंतजार खत्म किया

    बीसवीं वरीय ओसाका को शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए सेमीफाइनल में अमेरिका की 14वीं वरीय मेडिसन कीज की चुनौती से पार पाना होगा।
  • <>X

    ओसाका ने जापान का 22 साल का इंतजार खत्म किया

    कीज ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया।
  • <>X

    ओसाका ने जापान का 22 साल का इंतजार खत्म किया

    ओसाका ने 2017 की उप विजेता कीज के खिलाफ अब तक अपने करियर के तीनों मैच गंवाए हैं।
  • <>X

    ओसाका ने जापान का 22 साल का इंतजार खत्म किया

    ओसाका ने मैच के बाद कहा, ‘‘सेमीफाइनल में जगह बनाना काफी मायने रखता है।’’
  • <>X

    ओसाका ने जापान का 22 साल का इंतजार खत्म किया

    ओसाका ने प्री क्वार्टर फाइनल के संदर्भ में कहा पिछली बार मैं काफी रोई थी और काफी लोगों ने मेरा मजाक बनाया था।
  • <X

    ओसाका ने जापान का 22 साल का इंतजार खत्म किया

    इसलिए बस बार मैं सीधे नेट पर गई।