क्या है इस मंदिर की अखंड ज्योति से केसर निकलने का रहस्य
  • >X

    क्या है इस मंदिर की अखंड ज्योति से केसर निकलने का रहस्य

    राजस्थान के जिले जोधपुर में बिलाड़ा नामक गांव में श्री आई जी माता मंदिर स्थापित है। यह मंदिर राजस्थान के साथ-साथ पूरे भारत में प्रसिद्ध है।
  • <>X

    क्या है इस मंदिर की अखंड ज्योति से केसर निकलने का रहस्य

    इस मंदिर की सबसे अजीब बात यह है कि परिसर में प्रज्वलित अखंड ज्योति से काजल की जगह केसर निकलता है, जिसे अपने आंखों पर लगाने से भक्तों के आंखों संबंधित सभी रोग मिट जाते हैं।
  • <>X

    क्या है इस मंदिर की अखंड ज्योति से केसर निकलने का रहस्य

    पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां में देवी मां आकर ठहरी थी, जिस कारण इस मंदिर का नाम आई जी माता पड़ा।
  • <>X

    क्या है इस मंदिर की अखंड ज्योति से केसर निकलने का रहस्य

    मान्यता है कि मां दुर्गा का ये अवतार श्री आईमाता गुजरात के अम्बापुर में अवतरित हआ था। कहते हैं कि अम्बापुर में कई चमत्कारों के पश्चात श्री आईमाता जी भ्रमण करते हुए बिलाड़ा आईं।
  • <X

    क्या है इस मंदिर की अखंड ज्योति से केसर निकलने का रहस्य

    संगमरमर से बने मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। मंदिर में पहुंचकर मन को बहुत ही सुकून मिलता है और स्वर्ग का अनुभव होता है।