गर्मियों की छुट्टी में लें Spiritual Tourism का आनंद
  • >X

    गर्मियों की छुट्टी में लें Spiritual Tourism का आनंद

    यूं तो कहा जाता है कि प्रयाग में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम है जहां सरस्वती अप्रत्यक्ष और गंगा यमुना प्रत्यक्ष बहती हैं
  • <>X

    गर्मियों की छुट्टी में लें Spiritual Tourism का आनंद

    माऊंट आबू की ऊंची पहाडिय़ों के बीच से होकर एक जल स्रोत बहता है जो ऊंची पहाडिय़ों से 700 सीढिय़ां नीचे उतर कर एक घाटी में स्थित गौमुख से होकर कुंड में गिरता है।
  • <>X

    गर्मियों की छुट्टी में लें Spiritual Tourism का आनंद

    यह वशिष्ठ आश्रम यूं तो राजस्थान राज्य सीमा में है लेकिन बी.एस.एन.एल. नैटवर्क यहां गुजरात का काम करता है।
  • <>X

    गर्मियों की छुट्टी में लें Spiritual Tourism का आनंद

    इस जल स्रोत को सरस्वती का प्रवाह कहा जाता है। निरंतर बहने वाले इस जल स्रोत तक पहुंचने के लिए गौमुख की ओर जाने वाले उस उच्च शिखर पर स्थित मार्ग तक जाना पड़ता है।
  • <X

    गर्मियों की छुट्टी में लें Spiritual Tourism का आनंद

    माऊंट आबू बस स्टैंड से 5 कि.मी. दूर स्थित गौमुख पहुंचने के लिए पहाड़ी सीढिय़ां घने जंगलों से होकर गुजरती हैं, जहां करौंदा, केतकी, आम और अन्य प्रजातियों के वृक्षों की भरमार है।