चंद्रग्रहण के बाद संगम पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
  • >X

    चंद्रग्रहण के बाद संगम पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

    सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण के बाद गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के तट पर बढ़ते जलस्तर के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
  • <>X

    चंद्रग्रहण के बाद संगम पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

    चंद्र ग्रहण शुक्रवार रात 11:54 मिनट से हुआ और शनिवार तड़के 3:49 मिनट पर समाप्त हुआ। शास्त्रों के अनुसार चंद्रग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है।
  • <>X

    चंद्रग्रहण के बाद संगम पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

    सूतक शुक्रवार को अपराह्न 2:54 मिनट पर लग गया था। सूतक के बाद मदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे।
  • <>X

    चंद्रग्रहण के बाद संगम पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

    चंद्रग्रहण समाप्त होने पर मंदिरों की साफ-सफाई करने के बाद कपाट खुल गए और शंख ध्वनि और घंटे-घड़ियाल के बीच दर्शनार्थियों ने पूजा-अर्चना शुरू की।
  • <X

    चंद्रग्रहण के बाद संगम पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

    संगम पर गंगा का जलस्तर के बढ़ने के बावजूद चंद्रग्रहण के बाद दारागंज स्थित प्रसिद्ध दशास्वमेघ घाट समेत कई घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर बैठे भिक्षुकों को चावल, दाल, नमक, कपड़े, पैसे आदि का दान किया।