जन्माष्टमी पर संगम नगरी में PM मोदी, राहुल और अखिलेश ने फोड़ी सियासी मटकी
  • >X

    जन्माष्टमी पर संगम नगरी में PM मोदी, राहुल और अखिलेश ने फोड़ी सियासी मटकी

    संगम नगरी इलाहाबाद के स्कूलों में छोटे बच्चों ने जन्माष्टमी का पर्व मनाया। बच्चों ने इस दौरान दही हांडी से भरी मटकी फोड़ी, लेकिन ये मटकी माखन से नहीं बल्कि सियासत से भरी मटकी थी।
  • <>X

    जन्माष्टमी पर संगम नगरी में PM मोदी, राहुल और अखिलेश ने फोड़ी सियासी मटकी

    मटकी पर 2019 लोकसभा चुनाव लिखा हुआ था।
  • <>X

    जन्माष्टमी पर संगम नगरी में PM मोदी, राहुल और अखिलेश ने फोड़ी सियासी मटकी

    मटकी फोड़ने वाले बच्चों ने सभी राजनीतिक दलों के मुख्य नेताओं प्रधानमंत्री मोदी, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, राहुल गांधी, केजरीवाल, ममता आदि के मुखौटे लगाए थे।
  • <>X

    जन्माष्टमी पर संगम नगरी में PM मोदी, राहुल और अखिलेश ने फोड़ी सियासी मटकी

    नेताओं के मुखौटे लगाए बच्चों ने आपस में मिलजुल कर इस मटकी को फोड़ा और जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया। सियासी नेताओं के मुखौटे लगाकर मटकी फोड़ने वाले स्कूली बच्चे बेहद खुश और उत्साहित दिखे।
  • <>X

    जन्माष्टमी पर संगम नगरी में PM मोदी, राहुल और अखिलेश ने फोड़ी सियासी मटकी

    कार्यक्रम आयोजित करने वाली प्रिंसिपल अनुकृति सिंह चौहान का कहना था कि सियासी मटकी फोड़कर आपसी भाईचारे और एकता का संदेश दिया गया है।
  • <X

    जन्माष्टमी पर संगम नगरी में PM मोदी, राहुल और अखिलेश ने फोड़ी सियासी मटकी

    देश के नेताओं को भी बच्चों की इस सियासी मटकी फोड़ के पीछे के मकसद से सीख लेने की जरूरत है।