देखिए तीसरे विश्वयुद्ध के संकेत की तस्वीरें
  • >X

    देखिए तीसरे विश्वयुद्ध के संकेत की तस्वीरें

    दश्मिकतबाही और उजड़ती जिंदगियों और आशियानों के बीच आज सीरिया दुनिया की जंग का अखाड़ा बन चुका है। दुनिया की तमाम ताकतें सीरिया को बमबारी का केंद्र बनाए हुए हैं।
  • <>X

    देखिए तीसरे विश्वयुद्ध के संकेत की तस्वीरें

    सीरिया संकट को लेकर कई देशों की गुटबंदी हिंसक रूप ले रही है व इसको तीसरे विश्वयुद्ध की आहट माना जा रहा।
  • <>X

    देखिए तीसरे विश्वयुद्ध के संकेत की तस्वीरें

    अमरीका और उसके सहयोगी देशों ने जहां सीरिया पर आरोप लगाया है कि वह रासायनिक हथियार का इस्तेमाल कर रहा है, वहीं रूस और सीरिया सरकार ने अमरीकी कार्रवाई की निंदा की है।
  • <>X

    देखिए तीसरे विश्वयुद्ध के संकेत की तस्वीरें

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को सीरिया के रास्ते में 2 रूसी जंगी जहाज मिलिट्री गाड़ियों के साथ स्पॉट किए गए । इनमें टैंक, मिलिट्री ट्रक और हथियारों से लैस नावें थीं।
  • <X

    देखिए तीसरे विश्वयुद्ध के संकेत की तस्वीरें

    सीरिया में 5 लाख लोग अब तक मारे जा चुके हैं और इससे भी कई गुणा ज्यादा लोग शरण लेने के लिए पड़ोस के देशों की ओर पलायन कर चुके हैं। सीरिया के कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं।