पाक के एेतिहासिक चुनाव कैमरे की नजर से
  • >X

    पाक के एेतिहासिक चुनाव कैमरे की नजर से

    पाकिस्तान में अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोटिंग की जा रही है, हालांकि पाकिस्तान के इतिहास किसी प्रधानमंत्री ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है।
  • <>X

    पाक के एेतिहासिक चुनाव कैमरे की नजर से

    पांच साल पहले पाकिस्तान में 2013 में चुनाव हुए थे। तब नवाज शरीफ प्रधानमंत्री बने थे।
  • <>X

    पाक के एेतिहासिक चुनाव कैमरे की नजर से

    उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग सत्ता में आई थी लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना अदालत के आदेश के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा।
  • <>X

    पाक के एेतिहासिक चुनाव कैमरे की नजर से

    नेशनलअसेंबली में कुल 272 सामान्य सीटें हैं। इन पर चुनाव के साथ ही पाकिस्तान की चार प्रांतीय असेंबली के लिए भी चुनाव हो रहे हैं।
  • <>X

    पाक के एेतिहासिक चुनाव कैमरे की नजर से

    शुरुआती परिणाम 26 जुलाई की सुबह से आना शुरू हो जाएंगे. शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी।
  • <>X

    पाक के एेतिहासिक चुनाव कैमरे की नजर से

    नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ मतदान करते हुए । बता दें कि 10.5 करोड़ से अधिक योग्य मतदाताओं में से, साढे पांच करोड़ पुरुष हैं और 4.5 करोड़ महिलाएं हैं.
  • <>X

    पाक के एेतिहासिक चुनाव कैमरे की नजर से

    हिंसा और चुनाव में गड़बड़ी के मद्देनजर मतदान दिवस पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 370,000 से अधिक सैनिकों को सेना ने तैनात किया गया है।
  • <>X

    पाक के एेतिहासिक चुनाव कैमरे की नजर से

    2013 के चुनावों के आंकड़ों की तुलना में यह संख्या लगभग 23 प्रतिशत अधिक है जब मतदाताओं की कुल संख्या 8.6 करोड़ थी।
  • <>X

    पाक के एेतिहासिक चुनाव कैमरे की नजर से

    मतदान करतीं महिला वोटर।
  • <>X

    पाक के एेतिहासिक चुनाव कैमरे की नजर से

    पीएम पद के दावेदार इमरान खान का हाथ चूमता उनका एक समर्थक
  • <X

    पाक के एेतिहासिक चुनाव कैमरे की नजर से

    Caption