भारतीय राजनीति में वरुण गांधी ने पेश की मिसाल, 9 सालों में एक बार भी नहीं लिया वेतन
  • >X

    भारतीय राजनीति में वरुण गांधी ने पेश की मिसाल, 9 सालों में एक बार भी नहीं लिया वेतन

    उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भारतीय राजनीति में एक नई मिसाल पेश की है।
  • <>X

    भारतीय राजनीति में वरुण गांधी ने पेश की मिसाल, 9 सालों में एक बार भी नहीं लिया वेतन

    वरुण गांधी इकलौते ऐसे सांसद हैं जिन्होंने 9 सालों में एक बार भी वेतन नहीं लिया है। सांसद के रूप में मिलने वाले वेतन को वो गरीब और जरूरतमंदों में बांट रहे हैं।
  • <>X

    भारतीय राजनीति में वरुण गांधी ने पेश की मिसाल, 9 सालों में एक बार भी नहीं लिया वेतन

    वरुण गांधी ने राम जी गुप्ता नामक व्यक्ति को अपने 3 महीने की सैलरी से 2.50 लाख रुपये की मदद की है। राम जी ने खुद फेसबुक पर यह बात बताई है। उन्होंने लिखा है कि मेरे पापा कैंसर से लड़ रहे हैं और ऐसे में वरुण भैया ने लाखों रुपये की मदद की है। लाभार्थी ने वरुण गांधी को दिल से धन्यवाद दिया है।
  • <>X

    भारतीय राजनीति में वरुण गांधी ने पेश की मिसाल, 9 सालों में एक बार भी नहीं लिया वेतन

    वरुण गांधी ने देश के करोड़पति सांसदों से आह्वान किया था कि वे सब भी देश हित तथा गरीबों के कल्याण के लिए अपने वेतन छोड़ दें। उनके मुताबिक, राजनीति पैसा कमाने का नहीं बल्कि सेवा करने का रास्ता है।
  • <>X

    भारतीय राजनीति में वरुण गांधी ने पेश की मिसाल, 9 सालों में एक बार भी नहीं लिया वेतन

    वरुण गांधी के लिए ये कोई नई बात नहीं है। गरीबों की मदद के लिए बढ़ने वाले अपने कदम के पीछे वो अपनी मां को श्रेय देते हैं। वो समय-समय पर अपने संसदीय क्षेत्र आते जाते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने 28 गरीबों के लिए अपनी सैलरी से घर भी बनवाया था।
  • <X

    भारतीय राजनीति में वरुण गांधी ने पेश की मिसाल, 9 सालों में एक बार भी नहीं लिया वेतन

    गरीबों की मदद के लिए उन्होंंने बकायदा शहर में डीएम अॉफिस के पास एक अॉफिस बना रखा है। यहां उनके प्रतिनिधि दयाराम अटल प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बैठते हैं। उनके पास एक एप्लीकेशन जमा होती है और रजिस्टर मेंटेन होता है। हर एक को बगैर किसी भेदभाव के मदद दी जाती है।