भूटान का नन्हा राजकुमार है 824 वर्ष पूर्व नालंदा में पढ़ाने वाला प्रोफैसर
  • >X

    भूटान का नन्हा राजकुमार है 824 वर्ष पूर्व नालंदा में पढ़ाने वाला प्रोफैसर

    भूटान की महारानी दोरजी वांगचुक के नाती राजकुमार ट्रूएक बागचूंग के पुनर्जन्म का दावा किया जा रहा है।
  • <>X

    भूटान का नन्हा राजकुमार है 824 वर्ष पूर्व नालंदा में पढ़ाने वाला प्रोफैसर

    भूटान के इस छोटे से राजकुमार का दावा अगर सच निकला तो यह माना जाएगा कि नालंदा के एक प्रोफेसर का ही जन्म भूटान के राजकुमार के रूप में हुआ है।
  • <>X

    भूटान का नन्हा राजकुमार है 824 वर्ष पूर्व नालंदा में पढ़ाने वाला प्रोफैसर

    भूटान की महारानी कहती हैं कि पिछले तीन साल से उनके नाती ने जो कुछ बताया उसे जानकर वह हैरान रह गई।
  • <>X

    भूटान का नन्हा राजकुमार है 824 वर्ष पूर्व नालंदा में पढ़ाने वाला प्रोफैसर

    भिक्षु येरो ने बताया कि जिग्मे जब थोड़ा बहुत बोलने लगा तब वो नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में ही बात करता था। जिग्मे ने 824 वर्ष पूर्व नालंदा में पढ़ने की बात बताई।
  • <>X

    भूटान का नन्हा राजकुमार है 824 वर्ष पूर्व नालंदा में पढ़ाने वाला प्रोफैसर

    उसकी हर बात 824 वर्ष पूर्व के शिक्षाविद् वेरोचना से मिलती थी। जिग्मे अक्सर अपनी नानी से सारनाथ आने की इच्छा जताता था। उसकी बातों को सुनकर महारानी ने बुद्ध से जुड़े स्थलों के दर्शन का निर्णय लिया।
  • <>X

    भूटान का नन्हा राजकुमार है 824 वर्ष पूर्व नालंदा में पढ़ाने वाला प्रोफैसर

    मामला सामने आने पर जिग्मे को जब नालंदा ले जाया गया तो वह उसे ऐसे देख रहा था जिसे वह उसी का घर हो ।
  • <X

    भूटान का नन्हा राजकुमार है 824 वर्ष पूर्व नालंदा में पढ़ाने वाला प्रोफैसर

    यहां प्राचीन नालंदा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रहे वेरोचना की पहचान भूटान के 3 साल के मासूम राजकुमार के रूप में हुई। इस राजकुमार ने सिर्फ चार घंटे में ही खंडहर बन चुके नालंदा विश्वविद्यालय की दरों-दीवार को पहचान लिया।