स्वतंत्रता दिवस: UP के इस गांव में 100 से अधिक लाल पी चुके हैं जाम-ए-शहादत
  • >X

    स्वतंत्रता दिवस: UP के इस गांव में 100 से अधिक लाल पी चुके हैं जाम-ए-शहादत

    15 अगस्त, 2018 (बुधवार) को भारत में 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस का दिन हमें याद दिलाता है उन स्वतंत्रता सैनानियों की जिनके बलिदान से हमें आजादी मिली।
  • <>X

    स्वतंत्रता दिवस: UP के इस गांव में 100 से अधिक लाल पी चुके हैं जाम-ए-शहादत

    इस आजादी दिवस पर हम आपको उत्तर प्रदेश के एक एेसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आबादी के 50 प्रतिशत लोग फौज में हैं। इस गांव के हर घर से एक न एक बेटा सेना में रहकर देश की इफाजत कर रहा है।
  • <>X

    स्वतंत्रता दिवस: UP के इस गांव में 100 से अधिक लाल पी चुके हैं जाम-ए-शहादत

    हम बात कर रहे हैं बुलंदशहर के सैदपुर गांव की, जिसका आजादी के बाद ही नहीं आजादी के लिए लड़ाई लड़ने का भी इतिहास है।
  • <>X

    स्वतंत्रता दिवस: UP के इस गांव में 100 से अधिक लाल पी चुके हैं जाम-ए-शहादत

    इस गांव के हर घर से एक न एक बेटा फौज में रहकर अलग-अलग सरहदों पर देश की रक्षा कर रहा है। अगर इतिहास की बात की जाए तो ये गांव मेजर, जनरल, ब्रिगेडियर, रॉ, बीएसएफ को उच्च अधिकारी दे चुका है। अब तक इस गांव के 100 से अधिक लाल जाम-ए-शहादत पी चुके हैं।
  • <>X

    स्वतंत्रता दिवस: UP के इस गांव में 100 से अधिक लाल पी चुके हैं जाम-ए-शहादत

    सैदपुर के बच्चों और युवाओं में देश प्रेम का एक अलग ही जज्बा देखने को मिलता है। उनके हीरो कोई और नहीं बल्कि क्रांतिकारी और देश के लिए बलिदान देने वाले इस गांव के वीर सपूत ही हैं।
  • <>X

    स्वतंत्रता दिवस: UP के इस गांव में 100 से अधिक लाल पी चुके हैं जाम-ए-शहादत

    बच्चे बचपन से ही कुछ इस तरह तैयारी करनी शुरू कर देते हैं कि अपनी उम्र में आने के बाद ये भी सरहदों पर जाकर देश की रक्षा कर सकें।
  • <X

    स्वतंत्रता दिवस: UP के इस गांव में 100 से अधिक लाल पी चुके हैं जाम-ए-शहादत

    सैदपुर में शहादत की शुरुआत 1914 प्रथम विश्व युद्ध से हुई थी। जिसके बाद इस गांव के वीर सपूत 1962, 1965, 1971 और 1999 के कारगिल के युद्ध में भी देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर गए। उन वीर सपूतों के इस बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकेगा।