>
X
अजब गजब: मां संतोषी के सिर पर है शेषनाग की छाया
राजस्थान के जोधपुर में संतोषी माता का एक प्रसिद्ध मंदिर है जिसके बारे में मान्यता है कि माता यहां साक्षात निवास करती हैं और उनके दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करती हैं।
<
>
X
अजब गजब: मां संतोषी के सिर पर है शेषनाग की छाया
ये मंदिर प्रगट संतोषी माता मंदिर के नाम से विख्यात है और इस मंदिर को देखकर ऐसा लगता है जैसे मुख्य गर्भगृह की चट्टानें शेषनाग की भांति माता की मूर्ति पर छाया कर रही हों।
<
>
X
अजब गजब: मां संतोषी के सिर पर है शेषनाग की छाया
मंदिर के आस-पास काफी हरियाली है जहां नीम, पीपल, वट वृक्ष और अन्य कई भांति-भांति के वृक्ष हैं।
<
>
X
अजब गजब: मां संतोषी के सिर पर है शेषनाग की छाया
यहां माता को लाल सागर वाली मैय्या और संतोषी मैय्या के रूप में लोग पूजते हैं,
<
X
अजब गजब: मां संतोषी के सिर पर है शेषनाग की छाया
जोधपुर के मंडोर रोड कृषि मंडी के पीछे स्थित इस मंदिर के आसपास लाल रंग की चट्टानें हैं जिन पर सूर्य की किरणें पड़ने से पूरा क्षेत्र लाल रंग की आभा से ऐसे लगता है जैसे माता चुनर फैलाकर इस क्षेत्र में बैठी हों।