इस झरने के नीचे खड़े होकर जान सकते हैं, आप पापी है या नहीं
  • >X

    इस झरने के नीचे खड़े होकर जान सकते हैं, आप पापी है या नहीं

    आप लोगों ने बहुत से झरने देखे होंगे, बहुत से झरनों के नीचे आप लोग नहाए होंगे पर आज हम आप लोगों को एक ऐसे झरने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया के रहस्यमयी झरनों में से एक है।
  • <>X

    इस झरने के नीचे खड़े होकर जान सकते हैं, आप पापी है या नहीं

    कहा जाता है कि इस झरने का पानी पापी लोगों के ऊपर नहीं गिरता है। आप पापी है या नहीं इस झरने के नीचे खड़े होकर जान सकते हैं।
  • <>X

    इस झरने के नीचे खड़े होकर जान सकते हैं, आप पापी है या नहीं

    यह झरना हिंदुओं के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बद्रीनाथ से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस झरने को वसुंधरा झरने या वसुंधरा फॉल्स के नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    इस झरने के नीचे खड़े होकर जान सकते हैं, आप पापी है या नहीं

    यह झरना 400 मीटर की ऊंचाई से गिरता है, इतनी ऊंचाई से जब पानी गिरता है, तो हर जगह पर जाता है लेकिन जब कोई पापी, झरने के नीचे आ जाता है तो झरने का पानी उस पर नहीं गिरता।
  • <>X

    इस झरने के नीचे खड़े होकर जान सकते हैं, आप पापी है या नहीं

    धर्म ग्रंथों के अनुसार इस जगह पर पांच पांडवों में से सहदेव ने अपने प्राण त्यागे थे।
  • <>X

    इस झरने के नीचे खड़े होकर जान सकते हैं, आप पापी है या नहीं

    इस झरने के बारे में ये भी कहा जाता है की इसका जल बहुत सारी जड़ी-बूटियों को छूता है और जिस पर भी पड़ता है वह निरोगी हो जाता है।
  • <X

    इस झरने के नीचे खड़े होकर जान सकते हैं, आप पापी है या नहीं

    यह झरना इतना विशाल और ऊंचाई पर बना है कि इसके मूल से पर्वत शिखर तक एक नज़र में देख पाना संभव नहीं है। बस इतना कहा जा सकता है की खुली आंखों से स्वर्ग का नजारा लिया जा सकता है।