एक ऐसा मंदिर जहां बिजली चमकने पर नज़र आता है भगवान राम अक्‍स
  • >X

    एक ऐसा मंदिर जहां बिजली चमकने पर नज़र आता है भगवान राम अक्‍स

    भगवान राम देवी सीता और लक्ष्मणजी के साथ जिन स्थानों से गुजरे उनमें से कई स्थान आज भी उनकी यात्रा की गवाही देते हैं इनमें से ही एक स्थान है नागपुर से 50 किलोमीटर दूर स्थित ‘रामटेक किला।’
  • <>X

    एक ऐसा मंदिर जहां बिजली चमकने पर नज़र आता है भगवान राम अक्‍स

    श्रीराम वनगमन के दौरान इस जगह पर चार माह व्‍यतीत किए थे। इसके अलावा इसी स्‍थान पर माता सीता ने पहली रसोई बनाई थी और सभी स्‍थानीय ऋषियों को भोजन कराया था।
  • <>X

    एक ऐसा मंदिर जहां बिजली चमकने पर नज़र आता है भगवान राम अक्‍स

    बता दें कि इस रामटेक किले के निर्माण में किसी भी तरह के रेत का प्रयोग नहीं किया गया है। जी हां, इसे पत्‍थरों से बनाया गया है। एक के ऊपर एक पत्‍थर रखकर इस मंदिर को बनाया गया है।
  • <>X

    एक ऐसा मंदिर जहां बिजली चमकने पर नज़र आता है भगवान राम अक्‍स

    रामटेक मंदिर की संरचना ही नहीं बल्कि इसी परिसर में स्‍थापित तालाब भी अद्भुत है। मान्‍यता है कि इस तालाब में जल कभी कम या कभी ज्‍यादा नहीं होता।
  • <>X

    एक ऐसा मंदिर जहां बिजली चमकने पर नज़र आता है भगवान राम अक्‍स

    मान्‍यता है कि यहां जब भी बिजली चमकती है तो मंदिर के शिखर पर ज्‍योति प्रकाशित होती है और जिसमें श्रीराम का अक्‍स दिखाई देता है।
  • <X

    एक ऐसा मंदिर जहां बिजली चमकने पर नज़र आता है भगवान राम अक्‍स

    रामटेक मंदिर एक छोटी सी पहाड़ी पर बना है। इसकी भव्‍यता के चलते ही इसे मंदिर की बजाए किला कहा जाता है।