ऐसे सजाएं अपनी पूजा की थाल, मिलेगा चौथ माता का आशीर्वाद
  • >X

    ऐसे सजाएं अपनी पूजा की थाल, मिलेगा चौथ माता का आशीर्वाद

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन महिलाएं सजी थाली से पूजा करना शुभ मानती हैं। इस थाली को 'बाया' भी कहते हैं।
  • <>X

    ऐसे सजाएं अपनी पूजा की थाल, मिलेगा चौथ माता का आशीर्वाद

    जिसमें सिंदूर, रोली, जल और सूखे मेवे रखे जाते हैं। मान्यता है करवा चौथ के व्रत और पूजा में इस थाली का खासा महत्व होता है। इसलिए कुछ महिलाएं खुद भी ये थाली सजाती हैं।
  • <>X

    ऐसे सजाएं अपनी पूजा की थाल, मिलेगा चौथ माता का आशीर्वाद

    एक साफ-सुथरी थाली लेकर रुई को तेल में डुबाकर थाली के ऊपर शुभ चिह्न बनाएं।|
  • <>X

    ऐसे सजाएं अपनी पूजा की थाल, मिलेगा चौथ माता का आशीर्वाद

    फिर थाली पर चुटकी से सिंदूर, हल्दी या रंगोली कलर डालकर थाली को अच्छी तरह हिलाएं। जितना रंग थाली के ऊपर टिके उसे रहने दें। बाकी बचे रंग को वहां से हटा दें।
  • <>X

    ऐसे सजाएं अपनी पूजा की थाल, मिलेगा चौथ माता का आशीर्वाद

    इससे आपकी थाली पर एक अच्छा सा डिजाइन आ जाएगा। बता दें इस डिजाइन के आस-पास हीरे, मोती, नग और अन्य कई सजावटी सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • <>X

    ऐसे सजाएं अपनी पूजा की थाल, मिलेगा चौथ माता का आशीर्वाद

    मेहंदी की तरह कलर के कोन लेकर थाली पर सुंदर आकृति भी बना सकते हैं।
  • <X

    ऐसे सजाएं अपनी पूजा की थाल, मिलेगा चौथ माता का आशीर्वाद

    इसके अलावा थाली और करवा के किनारों पर अलग-अलग रंगों की लेस चिपकाने से सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।