ऑनलाइन बुकिंग करके आम लोग उठा सकेंगे राष्ट्रपति भवन के खास उद्यान की सैर का लुत्फ
  • >X

    ऑनलाइन बुकिंग करके आम लोग उठा सकेंगे राष्ट्रपति भवन के खास उद्यान की सैर का लुत्फ

    राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन यानी गुलों की बाहर दीदार को तैयार है। फरवरी मार्च में यह मुगल गार्डन आम लोगों के लिए खोला जाता है।
  • <>X

    ऑनलाइन बुकिंग करके आम लोग उठा सकेंगे राष्ट्रपति भवन के खास उद्यान की सैर का लुत्फ

    इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां पर लगाए गए एक से एक लाजवाब फूलों की खूबसूरती और उद्यान की सुंदरता देखने पहुंचते हैं।
  • <>X

    ऑनलाइन बुकिंग करके आम लोग उठा सकेंगे राष्ट्रपति भवन के खास उद्यान की सैर का लुत्फ

    राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन में फूलों की सैकड़ों प्रजातियां दर्शक देख सकते हैं। कई फूल ऐसे हैं कि जाने वाला हर दर्शक फू लों की खूबसूरती निहारता ही रह जाए।
  • <>X

    ऑनलाइन बुकिंग करके आम लोग उठा सकेंगे राष्ट्रपति भवन के खास उद्यान की सैर का लुत्फ

    प्रति वर्ष उद्यानोत्सव में खुलने वाले मुगल गार्डन को एक बार फिर से दर्शकों के लिए खोला जा रहा है। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से बुकिंग करके दर्शक 21 मार्च तक मुगल गार्डन में देशी-विदेशी फूलों का दीदार कर सकते हैं।
  • <>X

    ऑनलाइन बुकिंग करके आम लोग उठा सकेंगे राष्ट्रपति भवन के खास उद्यान की सैर का लुत्फ

    यहां दर्शकों को म्यूजिकल फाउंटेन, हर्बल गार्डन, स्पर्चुअल गार्डन, रोज गार्डन व सर्कुलर गार्डन आदि देखने को मिलेंगे। दर्शक प्रत्येक सोमवार को छोड़कर, अन्य दिनों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आ सकेंगे।
  • <>X

    ऑनलाइन बुकिंग करके आम लोग उठा सकेंगे राष्ट्रपति भवन के खास उद्यान की सैर का लुत्फ

    दर्शकों को कोरोना महामारी के चलते मुगल गार्डन में आने से पहले ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। दर्शकों को मुगल गार्डन में आने के दौरान कु छ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
  • <>X

    ऑनलाइन बुकिंग करके आम लोग उठा सकेंगे राष्ट्रपति भवन के खास उद्यान की सैर का लुत्फ

    दर्शक पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग/महिलाओं का पर्स, कैमरा, रेडियो/ट्रांजिस्टर, डिब्बे, छाता, खाद्य सामग्री आदि नही ला सकते।
  • <>X

    ऑनलाइन बुकिंग करके आम लोग उठा सकेंगे राष्ट्रपति भवन के खास उद्यान की सैर का लुत्फ

    निर्धारित किए गए मार्ग में विभिन्न स्थानों पर दर्शकों को हैंड सेनिटाइजर्स, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
  • <>X

    ऑनलाइन बुकिंग करके आम लोग उठा सकेंगे राष्ट्रपति भवन के खास उद्यान की सैर का लुत्फ

    राष्ट्रपति भवन की शान मुगल गार्डन 15 एकड़ के विशाल परिसर में फैला हुआ है। मुगल गार्डन जम्मू और कश्मीर के मुगल गार्डन व ताजमहल के आसपास के बागानों और यहां तक कि भारत व परसिया के पेंटिंग्स से भी प्रेरित है।
  • <>X

    ऑनलाइन बुकिंग करके आम लोग उठा सकेंगे राष्ट्रपति भवन के खास उद्यान की सैर का लुत्फ

    1917 में मुगल गार्डन का डिजाइन सर इडविन लुटियन ने फाइनल किया था। साल 1928 से लेकर 1929 तक यहां पौधों को रोपा गया।
  • <X

    ऑनलाइन बुकिंग करके आम लोग उठा सकेंगे राष्ट्रपति भवन के खास उद्यान की सैर का लुत्फ

    राष्ट्रपति भवन की बिल्डिंग की ही भांति इस गार्डन की वास्तुकला भी दो तरह की है इंडियन और वेस्टर्न। इसका श्रेय सर लुटियन्स को जाता है कि वह मुगल गार्डन के लिए दो बागवानी परंपराओं को एक साथ लेकर आए।