>
X
कैला देवी का क्या है द्वापर युग से संबंध?
राजस्थान के करौली में कैला देवी का मंदिर विश्वभर में बहुत प्रसिद्ध है।
<
>
X
कैला देवी का क्या है द्वापर युग से संबंध?
कैला देवी मंदिर को उत्तर भारत के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों में से एक माना जाता है।
<
>
X
कैला देवी का क्या है द्वापर युग से संबंध?
इसी स्थान पर कालीसिल नाम की एक नदी है, जोकि अपने चमत्कारों को लेकर बहुत ही विख्यात हैं। ऐसी मान्यता भी है कि यहां आने वालों के लिए कालीसिल नदी में स्नान करना अनिवार्य है।
<
>
X
कैला देवी का क्या है द्वापर युग से संबंध?
बता दें कि यहां सालभर भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है और लोग यहां मनोकामनाओं के साथ खाली झोली लेकर आते हैं और आशीर्वादों से भरी झोली लेकर जाते हैं।
<
X
कैला देवी का क्या है द्वापर युग से संबंध?
जब देवकी की आठवीं संतान के रूप में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ तो उसी वक्त गोकुल में यशोदा और नंद के घर में बेटी का जन्म हुआ। इसके बाद वसुदेव गोकुल जाकर कृष्ण को वहां छोड़ आए और नंदराय जी की बेटी को अपने साथ मथुरा ले आए।