गिनीज बुक में दर्ज है इस हनुमान मंदिर का नाम, अकबर और ओबामा भी मुरीद
  • >X

    गिनीज बुक में दर्ज है इस हनुमान मंदिर का नाम, अकबर और ओबामा भी मुरीद

    यूं तो पूरा भारत ही आस्था और श्रद्धा का केंद्र है मगर यहां कुछ जगहें ऐसी हैं जिनके प्रति अगाध श्रद्धा है लोगों के मन में। ऐसा ही एक स्थान है दिल्ली का प्राचीन हनुमान मंदिर।
  • <>X

    गिनीज बुक में दर्ज है इस हनुमान मंदिर का नाम, अकबर और ओबामा भी मुरीद

    कनाट प्लेस के बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर स्थित इस मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सिर्फ दिल्ली के ही लोग नहीं बल्कि विश्व भर से दर्शनार्थी पहुंचते हैं।
  • <>X

    गिनीज बुक में दर्ज है इस हनुमान मंदिर का नाम, अकबर और ओबामा भी मुरीद

    हर रोज मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है किन्तु मंगलवार और शनिवार को मंदिर परिसर में तिल रखने की भी जगह नहीं होती।
  • <>X

    गिनीज बुक में दर्ज है इस हनुमान मंदिर का नाम, अकबर और ओबामा भी मुरीद

    पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। अपार भीड़ होने के बावजूद श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती।
  • <X

    गिनीज बुक में दर्ज है इस हनुमान मंदिर का नाम, अकबर और ओबामा भी मुरीद

    मंदिर कमेटी की अच्छी व्यवस्था के कारण चमत्कारी हनुमान जी के दर्शन होते हैं और दर्शन मात्र से ही चित्त को असीम शांति मिलती है।