चिकनकारी सूट में बला की खूबसूरत दिखीं सोनाक्षी, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए रमजान के बीच चांद सी चमकीं मिसेज ''इकबाल''
  • >X

    चिकनकारी सूट में बला की खूबसूरत दिखीं सोनाक्षी, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए रमजान के बीच चांद सी चमकीं मिसेज ''इकबाल''

    सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल संग शादी की थी।
  • <>X

    चिकनकारी सूट में बला की खूबसूरत दिखीं सोनाक्षी, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए रमजान के बीच चांद सी चमकीं मिसेज ''इकबाल''

    शादी के बाद से एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी हुई हैं क्योंकि लोगों का मानना था कि एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदल लिया है।
  • <>X

    चिकनकारी सूट में बला की खूबसूरत दिखीं सोनाक्षी, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए रमजान के बीच चांद सी चमकीं मिसेज ''इकबाल''

    हाल ही में एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी थी।
  • <X

    चिकनकारी सूट में बला की खूबसूरत दिखीं सोनाक्षी, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए रमजान के बीच चांद सी चमकीं मिसेज ''इकबाल''

    उन्होंने कहा था कि रजिस्टर्ड मैरिज इसलिए ही की है ताकि किसी को धर्म ना बदलना पड़े। इन सबके बीच सोनाक्षी रमजान के पाक महीने में एक्ट्रेस अपना देसी लुक फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई।