जियो वर्ल्ड प्लाज़ा में छाया फैशन का जादू, नीता अंबानी ने की ग्रैंड ओपनिंग
  • >X

    जियो वर्ल्ड प्लाज़ा में छाया फैशन का जादू, नीता अंबानी ने की ग्रैंड ओपनिंग

    मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाज़ा में उस वक्त फैशन का जादू बिखर गया जब देश की सबसे ग्रेसफुल बिजनेसवुमन नीता मुकेश अंबानी ने मशहूर डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के नए स्टोर का भव्य उद्घाटन किया।
  • <>X

    जियो वर्ल्ड प्लाज़ा में छाया फैशन का जादू, नीता अंबानी ने की ग्रैंड ओपनिंग

    इस खास मौके पर नीता अंबानी ने उनकी ही डिज़ाइन की हुई एक शाही मोनोक्रोम साड़ी पहनकर सभी का दिल जीत लिया, जिसमें चांदी और सोने के गोटा डॉट्स का शानदार मेल देखने को मिला।
  • <>X

    जियो वर्ल्ड प्लाज़ा में छाया फैशन का जादू, नीता अंबानी ने की ग्रैंड ओपनिंग

    उद्घाटन के दौरान नीता अंबानी ने अपनी यादों को ताज़ा करते हुए बताया कि उनकी बेटी ईशा अंबानी ने महज़ तीन साल की उम्र में अबू-संदीप द्वारा डिज़ाइन किया गया पहला घाघरा पहना था। उन्होंने यह भी बताया कि ईशा, श्लोका और राधिका ने अपनी शादी में अबू-संदीप के डिज़ाइन पहने।
  • <X

    जियो वर्ल्ड प्लाज़ा में छाया फैशन का जादू, नीता अंबानी ने की ग्रैंड ओपनिंग

    अबू जानी और संदीप खोसला ने बताया कि यह स्टोर उनकी 39 वर्षों की फैशन यात्रा का प्रतीक है। यह "ए वंडर रूम" द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जिसमें उनकी अधिकतम शैली और विलासिता झलकती है।