पेरिस कूट्योर वीक में छाईं रैपर कार्डी बी,जीवित कौए को हाथ में थाम ली एंट्री तो थम गईं सबकी सांसे
  • >X

    पेरिस कूट्योर वीक में छाईं रैपर कार्डी बी,जीवित कौए को हाथ में थाम ली एंट्री तो थम गईं सबकी सांसे

    पेरिस कूट्योर वीक 2025 की शुरुआत हो गई है।
  • <>X

    पेरिस कूट्योर वीक में छाईं रैपर कार्डी बी,जीवित कौए को हाथ में थाम ली एंट्री तो थम गईं सबकी सांसे

    इस इवेंट के ओपनिंग शो में कई स्टार्स ने शिरकत की लेकिन ये उस समय बेहद रियल बन गया जब रैपर कार्डी बी Petit Palais के बाहर जीवित कौए के साथ स्पाॅट हुईं।
  • <>X

    पेरिस कूट्योर वीक में छाईं रैपर कार्डी बी,जीवित कौए को हाथ में थाम ली एंट्री तो थम गईं सबकी सांसे

    जी हां, कार्डी बी Petit Palais के बाहर Schiaparelli के लिए तैयार किए गए कस्टम गाउन में नज़र आई जो कि बोल्ड, फ्रिंजड और काले रंग का था।
  • <>X

    पेरिस कूट्योर वीक में छाईं रैपर कार्डी बी,जीवित कौए को हाथ में थाम ली एंट्री तो थम गईं सबकी सांसे

    कार्डी का यह लुक एक काले रंग की ड्रेस में था जिसमें एक विशाल मोतियों से जड़ा नेकपीस शामिल था।
  • <>X

    पेरिस कूट्योर वीक में छाईं रैपर कार्डी बी,जीवित कौए को हाथ में थाम ली एंट्री तो थम गईं सबकी सांसे

    यह नेकपीस न केवल उन्हें पूरी तरह से घेर रहा था, बल्कि उनके डीप नेकलाइन को भी हाईलाइट कर रहा था, जिससे उनका ग्लैमरस अंदाज़ और ज्यादा उभरकर सामने आया।
  • <>X

    पेरिस कूट्योर वीक में छाईं रैपर कार्डी बी,जीवित कौए को हाथ में थाम ली एंट्री तो थम गईं सबकी सांसे

    । ‘WAP’ हिटमेकर कार्डी बी ने अपने इस आंखों को चौंका देने वाले लुक को ओपेरा ग्लव्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पूरा किया हालांकि सबकी नज़रें उनके गाउन पर नहीं बल्कि उनके हाथ पर बैठे जीवित कौए पर टिक गईं।
  • <X

    पेरिस कूट्योर वीक में छाईं रैपर कार्डी बी,जीवित कौए को हाथ में थाम ली एंट्री तो थम गईं सबकी सांसे

    कौए के पंख फूले हुए थे आंखें भीड़ को स्कैन कर रही थीं और वह बार-बार चिल्ला रहा था जिससे कई फोटोग्राफर पीछे हट गए।