बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं इन चीजों का भोग
  • >X

    बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं इन चीजों का भोग

    सरस्वती पूजा में केसर का बहुत महत्व होता है। आप केसर का हलवा बनाकर देवी सरस्वती को भोग लगा सकते हो। ये एक पारंपरिक भोग है। मान्यता है कि इसका भोग लगाने से मां सरस्वती सारी तकलीफों को दूर करती है।
  • <>X

    बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं इन चीजों का भोग

    सनातन धर्म में मां सरस्वती की आराधना का विशेष महत्व है। कहते हैं कि माता सरस्वती को सफेद और पीली रंग की चीजों बहुत ज्यादा प्रिय हैं।
  • <>X

    बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं इन चीजों का भोग

    माता सरस्वती को अगर आप आसानी से घर से ही कुछ बनाकर भोग लगाने चाहते हैं तो नारियल की बर्फी अच्छा विकल्प है। नारियल और मेवे को मिलाकर आप बहुत जल्दी इस बर्फी को बना सकते हैं।
  • <>X

    बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं इन चीजों का भोग

    बेसन के लड्डूओं को सरस्वती पूजा में भोग के रूप में जरूर रखें।
  • <X

    बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं इन चीजों का भोग

    धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि मां सरस्वती को बूंदी बहुत ज्यादा प्रिय है। ऐसे में आप देवी शारदा और गुरु गृह का आशीर्वाद पाने के लिए बसंत पंचमी के दिन बूंदी के लड्डू या बूंदी का भोग लगाएं।