ब्रिटेन में नहीं दिखा कोरोना का खौफ, घोड़ों की रेस देखने पहुंचे 2.50 लाख लोग
  • >X

    ब्रिटेन में नहीं दिखा कोरोना का खौफ, घोड़ों की रेस देखने पहुंचे 2.50 लाख लोग

    एक ओर दुनियाभर में जहां कोरोना वायरस की दहशत के कारण स्कूल-कालेज, मॉल, सिनेमा हाल व सभी खेल गतिविधियां बंद कर दी गई हैं वहीं, इंग्लैंड में चेल्टेनहेम फेस्टिवल देखने के लिए अढाई लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचे।
  • <>X

    ब्रिटेन में नहीं दिखा कोरोना का खौफ, घोड़ों की रेस देखने पहुंचे 2.50 लाख लोग

    चेल्टेनहेम रेसकोर्स पर चार दिन के इस इवेंट को 2 लाख 51 हजार 684 दर्शकों ने देखा।
  • <>X

    ब्रिटेन में नहीं दिखा कोरोना का खौफ, घोड़ों की रेस देखने पहुंचे 2.50 लाख लोग

    यह पिछले साल से सिर्फ 5.5% कम है। फेस्टिवल में 28 हॉर्स रेस हुईं।इवेंट के दौरान सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था थी।
  • <>X

    ब्रिटेन में नहीं दिखा कोरोना का खौफ, घोड़ों की रेस देखने पहुंचे 2.50 लाख लोग

    इवेंट के कवरेज के लिए दुनियाभर से 1000 से ज्यादा जर्नलिस्ट पहुंचे थे। स्पेशल गेस्ट को चार दिनों में 45 हजार कप से ज्यादा चाय और इतने ही ब्रेड रोल सर्व किए गए।
  • <X

    ब्रिटेन में नहीं दिखा कोरोना का खौफ, घोड़ों की रेस देखने पहुंचे 2.50 लाख लोग

    8 हजार गैलन से ज्यादा चाय-काॅफी सर्व की गई। पूरे इवेंट के अरेंजमेंट के लिए 5,936 लोगों का स्टाफ था।