लेडीज जिमखाना ने खेला दीवाली बम्पर
  • >X

    लेडीज जिमखाना ने खेला दीवाली बम्पर

    लेडीज जिमखाना क्लब द्वारा स्थानीय होटल में दीवाली बम्पर तम्बोला का आयोजन सैक्रेटरी अमिता अरोड़ा की देख-रेख में किया गया।
  • <>X

    लेडीज जिमखाना ने खेला दीवाली बम्पर

    जिस दौरान वाइस प्रैजीडैंट श्रीमती प्रवीण शर्मा, ज्वाइंट वाइस प्रैजीडैंट डा. उपासना वर्मा तथा वी.आई.पी. गैस्ट के रूप में पुलिस कमिश्नर की धर्मपत्नी बीनू भुल्लर उपस्थित थीं।
  • <>X

    लेडीज जिमखाना ने खेला दीवाली बम्पर

    कार्यक्रम संचालन में वीनू नंदा, सुनंदा कटारिया, नीलम ठाकुर, पूनम अरोड़ा, पूजा पसरीचा, डा. अरविंद्र कौर, अंजू गुप्ता, परमिंद्र चन्नी व शैलजा अग्रवाल आदि ने भी सहयोग दिया।
  • <>X

    लेडीज जिमखाना ने खेला दीवाली बम्पर

    इस दौरान लक्की ड्रा भी निकाले गए।
  • <>X

    लेडीज जिमखाना ने खेला दीवाली बम्पर

    तम्बोला तथा लक्की ड्रा विजेताओं को नकद पुरस्कारों के अलावा डायमंड रिंग, शापिंग कूपन, वुडन टी ट्राली इत्यादि दिए गए।
  • <X

    लेडीज जिमखाना ने खेला दीवाली बम्पर

    कार्यक्रम को 22 कम्पनियों ने स्पांसर किया जिनके प्रतिनिधि के रूप में आशना, सीमा अरोड़ा, मनिंद्र धीमान, पूनम अरोड़ा, श्वेता चोपड़ा, रेखा टंडन, रीटा शर्मा व पूजा पसरीचा आदि उपस्थित थे।