20 अप्रैल: कई बड़ी हस्तियों के नाम से जुड़ा है आज का दिन
  • >X

    20 अप्रैल: कई बड़ी हस्तियों के नाम से जुड़ा है आज का दिन

    जहांदर शाह 1712 में दिल्ली की गद्दी पर बैठा।
  • <>X

    20 अप्रैल: कई बड़ी हस्तियों के नाम से जुड़ा है आज का दिन

    प्रसिद्ध राजनेता एवं आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का जन्म 1950 में हुआ।
  • <>X

    20 अप्रैल: कई बड़ी हस्तियों के नाम से जुड़ा है आज का दिन

    अमेरिकी मीडिया ने 2012 में भारत के अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण पर कहा कि इसने भारत को उसके पड़ोसी देश चीन के बराबर में खड़ा कर दिया है।
  • <>X

    20 अप्रैल: कई बड़ी हस्तियों के नाम से जुड़ा है आज का दिन

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के उपग्रह प्रक्षेपण यान ‘पीएसएलवी’ ने 2011 में तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया।
  • <>X

    20 अप्रैल: कई बड़ी हस्तियों के नाम से जुड़ा है आज का दिन

    श्री इन्द्र कुमार गुजराल 1997 में भारत के 12वें प्रधानमंत्री बने।
  • <>X

    20 अप्रैल: कई बड़ी हस्तियों के नाम से जुड़ा है आज का दिन

    एयर इंडिया के बेड़े में 1960 में पहला जेट विमान बोइंग 707 शामिल हुआ।
  • <X

    20 अप्रैल: कई बड़ी हस्तियों के नाम से जुड़ा है आज का दिन

    जर्मनी में तानाशाह एडोल्फ हिटलर के 50वें जन्मदिन को 1939 में राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया गया।