500 साल पहले इस शख्स ने की थी हिमशिवलिंग की खोज
  • >X

    500 साल पहले इस शख्स ने की थी हिमशिवलिंग की खोज

    अमरनाथ गुफा के बारे में तो लगभग हर कोई जानता है लेकिन क्या आपको पता है इस गुफा की खोज किसने की थी। अगर नही, तो आपको बता दें इस गुफा को खोज एक मुस्लिम ने की थी। जी हां, आपको जानकर शायद थोड़ी हैरानी होगी लेकिन ये सच है।
  • <>X

    500 साल पहले इस शख्स ने की थी हिमशिवलिंग की खोज

    अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अमरनाथ गुफा की खोज बूटा मलिक नाम के एक मुस्लिम गड़रिया ने की थी। जिसकी जानवर चराते हुए एक साधू से मुलाकात हुई।
  • <>X

    500 साल पहले इस शख्स ने की थी हिमशिवलिंग की खोज

    इस मुलाकात के दौरान साधू ने बूटा को कोयले से भरा एक बैग दिया। घर पहुंचकर जब बूटा ने बैग खोलकर देखा तो कोयले सोने के सिक्कों में बदला चुके थे।
  • <>X

    500 साल पहले इस शख्स ने की थी हिमशिवलिंग की खोज

    इसके बाद बूटा उस साधू का धन्यवाद करने उस गुफा में पहुंचा लेकिन उस गुफा में वह साधू नहीं मिला।
  • <>X

    500 साल पहले इस शख्स ने की थी हिमशिवलिंग की खोज

    मगर जब बूटा मलिक ने उस गुफा के अंदर जाकर देखा तो उस वहां बर्फ़ से बना एक सफ़ेद शिवलिंग चमकता दिखाई दिया। कहा जाता है इसके बाद से ही यह यात्रा शुरू हुई थी।
  • <>X

    500 साल पहले इस शख्स ने की थी हिमशिवलिंग की खोज

    आज भी दावा किया जाता है कि बटकोट में उसके वंशज रहते हैं। यहां एक मलिक मोहल्ला है यहां 11 परिवार रहते हैं जिनका बूटा मलिक से रिश्ता है।
  • <X

    500 साल पहले इस शख्स ने की थी हिमशिवलिंग की खोज

    कुछ वेबसाइट्स के अनुसार गुफा की खोज 1850 में हुई थी। यात्रा शुरू होने के बाद यहां की देखभाल मलिक परिवार वाले ही करते थे।