इन बातों को हमेशा रखें Secret वरना...
  • >X

    इन बातों को हमेशा रखें Secret वरना...

    कभी भी मन संताप यानि दुख की बातें किसी को न बताएं। अगर हम अपने मन का संताप दूसरों को बताते हैं तो लोग उसका मजाक बना सकते हैं।
  • <>X

    इन बातों को हमेशा रखें Secret वरना...

    चाणक्य के कहे अनुसार से किसी भी इन बातों को शेयर किया जाए तो भविष्य में बड़े संकटों का सामना करना पड़ता है।
  • <>X

    इन बातों को हमेशा रखें Secret वरना...

    हर पुरुष को अपनी गृहिणी (पत्नी) के चरित्र से जुड़ी कोई भी बात किसी को नहीं बतानी चाहिए। चाणक्य के अनुसार समझदार पुरुष वही है, जो अपनी पत्नी से जुड़ी सभी बातें गुप्त रखता है।
  • <>X

    इन बातों को हमेशा रखें Secret वरना...

    किसी भी व्यक्ति को कभी अर्थ नाश यानि धन की हानि से जुड़ी बातें किसी के सामने जाहिर नहीं करनी चाहिए। अगर कभी धन की हानि का सामना करना भी पड़े या आर्थिक स्थिति बिगड़ भी जाए तो अपने हालातों को किसी सामने प्रकट नहीं करना चाहिए।
  • <X

    इन बातों को हमेशा रखें Secret वरना...

    अगर जीवन में कभी भी किसी नीच व्यक्ति ने हमारा अपमान किया हो तो ऐसी घटना का किसी से ज्रिक नहीं करना चाहिए। अगर ऐसी घटनाओं का किसी को पता चलेगा तो इससे आप ही की प्रतिष्ठा में कमी आएगी।