Chintpurni Devi Dham: चिंतपूर्णी मंदिर में 1100 रुपए देकर होंगे वी.आई.पी. दर्शन
  • >X

    Chintpurni Devi Dham: चिंतपूर्णी मंदिर में 1100 रुपए देकर होंगे वी.आई.पी. दर्शन

    : उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर माता श्री चिंतपूर्णी में अब साऊथ के मंदिरों की तर्ज पर वी.आई.पी. दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को 1100 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा जिसकी आधिकारिक पुष्टि विवेक महाजन ने की है।
  • <>X

    Chintpurni Devi Dham: चिंतपूर्णी मंदिर में 1100 रुपए देकर होंगे वी.आई.पी. दर्शन

    हालांकि इस फैसले पर मोहर ट्रस्ट की बैठक में बीते माह ही लग गई थी लेकिन मंगलवार से इस योजना को जमीन पर उतार दिया गया।
  • <>X

    Chintpurni Devi Dham: चिंतपूर्णी मंदिर में 1100 रुपए देकर होंगे वी.आई.पी. दर्शन

    1100 रुपए देकर 5 श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी भर सकेंगे, वहीं दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। दिव्यांग संग मंदिर जाने वाले अटेंडेंट से 50 रुपए शुल्क तय किया गया है।
  • <>X

    Chintpurni Devi Dham: चिंतपूर्णी मंदिर में 1100 रुपए देकर होंगे वी.आई.पी. दर्शन

    उधर, इस संबंध में मंदिर आयुक्त एवं डी.सी. ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सुगम दर्शन प्रणाली को मंदिर न्यास चिंतपूर्णी में लागू किया गया है।
  • <>X

    Chintpurni Devi Dham: चिंतपूर्णी मंदिर में 1100 रुपए देकर होंगे वी.आई.पी. दर्शन

    दिव्यांग, सीनियर सिटीजन, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के अटेंडेंट से वसूला जाने वाला शुल्क भी इन श्रद्धालुओं पर ही खर्च किया जाएगा। इन श्रद्धालुओं को मंदिर लिफ्ट तक पहुंचाने के लिए मंदिर न्यास द्वारा गोल्फ कार्ट ई व्हीकल लगाए गए हैं जो श्रद्धालुओं को आवाजाही मुफ्त में करवाएंगे
  • <>X

    Chintpurni Devi Dham: चिंतपूर्णी मंदिर में 1100 रुपए देकर होंगे वी.आई.पी. दर्शन

    एस.डी.एम. ने बताया कि लाइनों में लगे श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए किसी तरीके की कोई असुविधा न हो उसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। रोजाना 500 वी.आई.पी. पास ही अलॉट होंगे जिसमें 2500 के करीब श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए भेजा जाएगा
  • <X

    Chintpurni Devi Dham: चिंतपूर्णी मंदिर में 1100 रुपए देकर होंगे वी.आई.पी. दर्शन

    सके अलावा एस.डी.एम. विवेक महाजन ने कहा कि श्रद्धालुओं को हवन करवाने के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग करवाने की व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं को ऑनलाइन प्रसाद घर तक पहुंचाने के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की जा रही है।