Idana Mata Temple : इस मंदिर में माता करती हैं अग्नि स्नान, नहीं विश्वास तो करो क्लिक
  • >X

    Idana Mata Temple : इस मंदिर में माता करती हैं अग्नि स्नान, नहीं विश्वास तो करो क्लिक

    राजस्थान के उदयपुर शहर से करीबन 60 कि.मी दूर अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है देवी का मंदिर स्थित है जिसे ईडाणा माता मंदिर के नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    Idana Mata Temple : इस मंदिर में माता करती हैं अग्नि स्नान, नहीं विश्वास तो करो क्लिक

    बता दें इस मंदिर के ऊपर कोई छत नहीं है और ये एकदम खुले चौक में स्थित है। लोक मत है कि इस मंदिर का नाम ईडाणा उदयपुर मेवल की महारानी के नाम से प्रसिद्ध है।
  • <>X

    Idana Mata Temple : इस मंदिर में माता करती हैं अग्नि स्नान, नहीं विश्वास तो करो क्लिक

    इस मंदिर की जो सबसे खास बात है वो ये है कि यहां महीने में 2-3 बार स्वतः ही अग्नि प्रज्जवलित होती है। जिस दौरान ये अग्नि माता की प्रतिमा को छोड़कर उनके श्रृंगार के सारे समान को स्वाह कर देती है।
  • <>X

    Idana Mata Temple : इस मंदिर में माता करती हैं अग्नि स्नान, नहीं विश्वास तो करो क्लिक

    यहां के लोगों का कहना है कि असल में ईडाणा माता अग्नि में स्नान करती हैं, जिसे देखने के लिए आए दिन यहां भक्तों का मेला लगा ही रहता है।
  • <>X

    Idana Mata Temple : इस मंदिर में माता करती हैं अग्नि स्नान, नहीं विश्वास तो करो क्लिक

    परंतु बता दें फिलहाल लॉकडाऊन के कारण तमाम मंदिर आदि के कपाट बंद हैं। कहा जता है आज तक कोई इस बात का पता नहीं लगा सका कि आख़िर ये आज स्वतः कैसे जलती है। यही कारण है कि आज तक ये मंदिर नहीं बन पाया।
  • <>X

    Idana Mata Temple : इस मंदिर में माता करती हैं अग्नि स्नान, नहीं विश्वास तो करो क्लिक

    तो वहीं इस मंदिर को लेकर एक मान्यता ये भी है इस मंदिर में जो भी लकवे से पीड़ित रोगी यहां मां के दरबार आता है वो हमेशा के लिए अपने हर तरह के रोग से मुक्ति पाता है।
  • <X

    Idana Mata Temple : इस मंदिर में माता करती हैं अग्नि स्नान, नहीं विश्वास तो करो क्लिक

    तो दूसरो ओर मंदिर के पुजारियों का कहना है कि ईडाणा माता पर अधिक भार होने पर माता स्वयं ज्वालादेवी का रूप धारण कर लेती हैं। ऐसा कहा जाता है ये अग्नि धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लेती है और इसकी लपटें 10 से 20 फीट तक पहुंच जाती है।