अगर आप भी जा रहे हैं Kumbh तो जरूर जान लें क्या करें और क्या नहीं
  • >X

    अगर आप भी जा रहे हैं Kumbh तो जरूर जान लें क्या करें और क्या नहीं

    संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले Kumbh मेले को शुरू होने में अब कुछ दिन ही रह गए हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं ने प्रयागराज पहुंचने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
  • <>X

    अगर आप भी जा रहे हैं Kumbh तो जरूर जान लें क्या करें और क्या नहीं

    ऐसे में उनके मन में यह सवाल जरूर घूम रहा होगा कि वह यात्रा के दौरान या वहां पहुंचने के बाद किन बातों का ध्यान रखें। तो चलिए जानते हैं कि Kumbh में क्या करें या क्या नहीं।
  • <>X

    अगर आप भी जा रहे हैं Kumbh तो जरूर जान लें क्या करें और क्या नहीं

    क्या करें -हल्के सामान के साथ यात्रा करें। -यदि आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं, या किसी अन्य कारण के चलते डॉक्टर ने आपको दवाइयां साथ रखने की सलाह दी तो लापरवाही न बरतें। दवाइयां साथ लेकर ही आएं। -अपने प्रियजनों एवं सामन के खोने की स्थिति में 'खोया पाया केंद्र' पर संपर्क करें।
  • <>X

    अगर आप भी जा रहे हैं Kumbh तो जरूर जान लें क्या करें और क्या नहीं

    -केवल उन्ही स्नान क्षेत्रों/घाटों का उपयोग करें जो मेला द्वारा प्राधिकृत किए गए हैं। -मार्ग खोजने के लिए पथ प्रदर्शक बोर्ड का इस्तेमाल करें। -मेला क्षेत्र व शहर में रूकने के लिए स्थान के निकटतम स्नान घाटों को ही प्रयोग में लाएं।
  • <>X

    अगर आप भी जा रहे हैं Kumbh तो जरूर जान लें क्या करें और क्या नहीं

    क्या न करें -अनावश्यक खाद्य पदार्थ, महंगे कपड़े एवं महंगा सामान न लाएं। -कुंभ मेला प्रसिद्ध ही बिछड़ने से है। ऐसी स्थिति में भूल कर भी अजनबी पर विश्वास न करें। -अप्राधिकृत स्थानों पर भोजन न करें।
  • <X

    अगर आप भी जा रहे हैं Kumbh तो जरूर जान लें क्या करें और क्या नहीं

    -साबुन, डिटरर्जेंट का उपयोग सफाई/धुलाई के प्रयोजनार्थ करते हुए या पूजन सामग्री को फेंकते हुए नदियों को प्रदूषित न करें। -यदि किसी संक्रामक रोग से ग्रसित हैं तो भीड़ भरी स्थानों पर न रूके।