Kundli Tv- ये हैं दुनिया के सबसे बड़े और प्रसिद्ध सूर्य मंदिर
  • >X

    Kundli Tv- ये हैं दुनिया के सबसे बड़े और प्रसिद्ध सूर्य मंदिर

    ये मंदिर देखने में बेहद सुंदर है। करीब आठ सौ साल पुराना इस मंदिर के निर्माण में 12 साल लगे थे। इस भवन को अंग्रेजी में ब्लैक पैगोडा भी कहा जाता है। दुनियाभर से लोग इस भव्य परिसर को देखने कोणार्क आते हैं।
  • <>X

    Kundli Tv- ये हैं दुनिया के सबसे बड़े और प्रसिद्ध सूर्य मंदिर

    मार्तंड मंदिर कश्मीर की खुबसुरत वादियों में स्थित है। मान्यता के अनुसार इस मंदिर का निर्माण 7वीं और 8वीं सदी के दौरान हुआ था। इसकी उंचाई 20 फुट है। सुरज की पहली किरण के साथ ही यहां पूजा शुरू हो जाती है। भवन को चारों तरफ पहाड़िया ही पहाड़िया दिखाई पड़ती है। जो कि दर्शको का मन लुभाती है।
  • <>X

    Kundli Tv- ये हैं दुनिया के सबसे बड़े और प्रसिद्ध सूर्य मंदिर

    बहुत पुराना होने के कारण ये मंदिर खंडहर हो चुका है। लेकिन आज भी दूर-दूर से लोग यहां दर्शन करने खींचे चले आते हैं। मंदिर से कश्मीर की घाटी का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है। मार्तण्ड मंदिर अपनी वास्तुकला के कारण पूरे देश में प्रसिद्ध है।
  • <>X

    Kundli Tv- ये हैं दुनिया के सबसे बड़े और प्रसिद्ध सूर्य मंदिर

    यह मंदिर अहमदाबाद से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण सम्राट भीमदेव सोलंकी प्रथम ने करवाया था। संबंध में एक सोलंकी सूर्यवंशी थे, वे सूर्य को कुलदेवता के रूप में पूजते थे।
  • <X

    Kundli Tv- ये हैं दुनिया के सबसे बड़े और प्रसिद्ध सूर्य मंदिर

    इस मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर की जुड़ाई के लिए कहीं भी चुने का प्रयोग नहीं किया गया है।