Magh Mela 2020: कल से शुरू होंगे माघ स्‍नान, देवी-देवता भी आएंगे !
  • >X

    Magh Mela 2020: कल से शुरू होंगे माघ स्‍नान, देवी-देवता भी आएंगे !

    कल 10 जनवरी, पौष माह की पूर्णिमा तिथि है। इसी दिन से माघ मेलों का आगाज़ होगा। एक महीने तक पवित्र नदियों में स्‍नान करने का विशेष महत्व है।
  • <>X

    Magh Mela 2020: कल से शुरू होंगे माघ स्‍नान, देवी-देवता भी आएंगे !

    गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती के संगम यानि तीर्थों के राजा प्रयागराज में कल्पवास और माघ मेले का विशेष कार्यक्रम शुरु हो जाएगा।
  • <>X

    Magh Mela 2020: कल से शुरू होंगे माघ स्‍नान, देवी-देवता भी आएंगे !

    कल्पवासी, साधु-संत, श्रद्धालु और कारोबारी लोग माघ मेले में आएंगे और पवित्र स्नान करेंगे। लोक मान्यता के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु, महेश, आदित्य, मरुद्गण तथा अन्य सभी देवी-देवता भी माघ स्नान के लिए धरती पर आएंगे।
  • <>X

    Magh Mela 2020: कल से शुरू होंगे माघ स्‍नान, देवी-देवता भी आएंगे !

    धार्मिक मान्यता के अनुसार माघ के महीने में प्रयागराज में स्नान करने से जो पुण्य मिलता है, वे धरती पर दस हजार अश्वमेध यज्ञ करने से भी मिलना दुर्लभ है।
  • <>X

    Magh Mela 2020: कल से शुरू होंगे माघ स्‍नान, देवी-देवता भी आएंगे !

    लोक किवंदती के अनुसार माघ स्‍नान करने से स्वर्ग मिलता है। घोर से घोर पाप का भी नाश होता है। सूर्योदय से पहले स्नान करना शुभ फल प्रदान करता है। शास्त्रों के अनुसार पवित्र नदियों में तीन बार स्नान करना चाहिए।
  • <>X

    Magh Mela 2020: कल से शुरू होंगे माघ स्‍नान, देवी-देवता भी आएंगे !

    माघ मेला 2020 की खास बातें- 2500 बीघे क्षेत्रफल में लगेगा माघ मेला। मेले में लगाई जाएंगी 13000 एलईडी लाइट। 350 किलोमीटर में बिछाया गया है विद्युत लाइनों का जाल।
  • <>X

    Magh Mela 2020: कल से शुरू होंगे माघ स्‍नान, देवी-देवता भी आएंगे !

    100 किलोमीटर में बिछाई गई है चकर्ड प्लेट। 22 उपकेंद्र 210 केवी के और 11 केंद्र 100 केवी के रैडी हैं। 16 स्नान घाट बनाए गए हैं। 5 किलोमीटर लंबा स्नान घाट संगम नोज पर तैयार है।
  • <X

    Magh Mela 2020: कल से शुरू होंगे माघ स्‍नान, देवी-देवता भी आएंगे !

    हर 2 मिनट के बाद 13 से 14 हजार श्रद्धालु स्नान आरती का आनंद ले सकेंगे। 5 पांटून पुल तैयार करवाए गए हैं। 15 हॉस्पिटल भी बनाए गए हैं।