इस मंदिर में कदम रखन के ख्याल मात्र से होने लगती है इच्छाएं पूरीं!
  • >X

    इस मंदिर में कदम रखन के ख्याल मात्र से होने लगती है इच्छाएं पूरीं!

    बता दें एकअद्भुत और चमत्कारिक मंदिर हमीरपुर जिले से मात्र 50 किलोमीटर दूर जलालपुर क्षेत्र के भेड़ी डांडा में स्थित है।
  • <>X

    इस मंदिर में कदम रखन के ख्याल मात्र से होने लगती है इच्छाएं पूरीं!

    हज़ारों वर्ष पुराने इस मंदिर का इतिहास बहुत ही हैरत में डाल देने वाला है। साथ ही आपको बता दें कि इस मंदिर को उनके भक्त मां माहेश्वरी मंदिर के नाम से जानते हैं।
  • <>X

    इस मंदिर में कदम रखन के ख्याल मात्र से होने लगती है इच्छाएं पूरीं!

    मां महेश्वरी का मंदिर मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में एक है। यहां पर मां महेश्वरी की पत्थर की शिला बेतवा नदी किनारे मिली थी और फिर शिला के मिलते ही मां के भक्तों ने वहां पर मंदिर का निर्माण करवाया।
  • <>X

    इस मंदिर में कदम रखन के ख्याल मात्र से होने लगती है इच्छाएं पूरीं!

    जिसके बाद से आज तक देवी मां की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। इस दौरान दस दिनों तक मंदिर परिसर में मेला लगता है।
  • <>X

    इस मंदिर में कदम रखन के ख्याल मात्र से होने लगती है इच्छाएं पूरीं!

    भेड़ी गांव के बुजुर्गों की माने तो इस मंदिर का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है। इसी के साथ बता दें कि सैकड़ों वर्ष पहला बेतवा नदी किनारे घना जंगल हुआ करता था।
  • <>X

    इस मंदिर में कदम रखन के ख्याल मात्र से होने लगती है इच्छाएं पूरीं!

    तब जंगल में मिट्टी खोदते समय मां महेश्वरी प्रकट हुई थी। जिसके बाद जहां दिन में लोग जाने से कतराते थे वहां माता की कृपा से यह स्थान लोगों की आत्मशांति के साथ ही मनोकामना पूरी करने के लिए विख्यात हो गया।
  • <X

    इस मंदिर में कदम रखन के ख्याल मात्र से होने लगती है इच्छाएं पूरीं!

    मंदिर में श्रद्धा व आस्था से पूजन अर्चन करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यहां पर मनोकामनाओं के पूरा होने पर लोग घंटा, शेर, छत्र आदि चढ़ाते हैं और बच्चों के मुंडन व कनछेदन संस्कार भी कराते हैं।