Moth Masjid: दाल के एक दाने से बना भव्य मस्जिद, जिसकी कहानी है बेहद दिलचस्प
  • >X

    Moth Masjid: दाल के एक दाने से बना भव्य मस्जिद, जिसकी कहानी है बेहद दिलचस्प

    हमारा देश कई तरह की किंवदंतियों व कहानियों के लिए मशहूर है ? उसमें भी हर एक ऐतिहासिक इमारत के बनने और बिगड़ने के पीछे की कहानी हमेशा से ही काफी दिलचस्प रहती है।
  • <>X

    Moth Masjid: दाल के एक दाने से बना भव्य मस्जिद, जिसकी कहानी है बेहद दिलचस्प

    इन्हीं में से एक है दाल के एक दाने से भव्य मस्जिद बनाए जाने की कहानी। ये मस्जिद साउथ एक्सटेंशन पार्ट दो में स्थित है। लोदी कालीन इस मस्जिद को मस्जिद मोठ के नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    Moth Masjid: दाल के एक दाने से बना भव्य मस्जिद, जिसकी कहानी है बेहद दिलचस्प

    मस्जिद मोठ की कहानी कुछ इस तरह है कि इसे सिकंदर लोदी के वजीर मियां भुवा ने तैयार करवाया था। कहते हैं कि वह सिकंदर लोदी के साथ प्रार्थना करने के लिए नजदीक ही बनी एक मस्जिद में आया था।
  • <>X

    Moth Masjid: दाल के एक दाने से बना भव्य मस्जिद, जिसकी कहानी है बेहद दिलचस्प

    उन्हें लगा कि इस दाने को व्यर्थ करने की बजाय अल्लाह की सेवा में लगाया जाना चाहिए। तब उन्होंने इस बीज को अपने बगीचे में बो दिया। कई वर्षों तक उस बीज से उगने वाले पौधे से मिलने वाले बीजों को लगातार बोया गया।
  • <>X

    Moth Masjid: दाल के एक दाने से बना भव्य मस्जिद, जिसकी कहानी है बेहद दिलचस्प

    मस्जिद मोठ को बलुआ पत्थर के एक ऊंचे चबूतरे पर बनाया गया है। इस मस्जिद का लेआऊट पूरी तरह चौकोर है। यहां आपको मेहराबों के डिजाइन में मुगल व हिंदू कला का बेजोड़ नमूना देखने को मिलेगा।
  • <>X

    Moth Masjid: दाल के एक दाने से बना भव्य मस्जिद, जिसकी कहानी है बेहद दिलचस्प

    कई ऐतिहासिक मस्जिदों में हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा रोक लगाई गई है क्योंकि लोग दीवारों पर लिखकर चले जाते हैं और इमारत को कई प्रकार से नुकसान भी पहुंचाते हैं लेकिन मस्जिद मोठ एक ऐसी मस्जिद है ।
  • <X

    Moth Masjid: दाल के एक दाने से बना भव्य मस्जिद, जिसकी कहानी है बेहद दिलचस्प

    इतिहासकारों का कहना है कि सिर्फ मस्जिद मोठ ही नहीं, बल्कि इस जगह पर कृषि की जाती थी और मस्जिद बनने के बाद अगल-बगल गांव बसाए गए। उस गांव का नाम भी मस्जिद मोठ गांव पड़ा।