सत्य साईं पुण्यतिथि: देश की नामचीन हस्तियां थी बाबा की भक्त
  • >X

    सत्य साईं पुण्यतिथि: देश की नामचीन हस्तियां थी बाबा की भक्त

    श्री सत्य साईं बाबा आध्यात्मिक गुरु थे। लोगों के दिलों में आज भी वे चमत्कारी बाबा के रुप में अपना खास स्थान बनाए हुए हैं। आम इंसान से लेकर नामचीन हस्तियां भी उनकी मुरीद थी।
  • <>X

    सत्य साईं पुण्यतिथि: देश की नामचीन हस्तियां थी बाबा की भक्त

    जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हाराव, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, अशोक सिंधल और आरएसएस के लगभग सभी बड़े नेता उनके दरबार में हाजिरी लगाने जाते थे।
  • <>X

    सत्य साईं पुण्यतिथि: देश की नामचीन हस्तियां थी बाबा की भक्त

    यहां तक की भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके भक्त थे। भारतीय क्रिकेट के सुनिल गवास्कर, पूर्व कप्तान और भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के दिल में बाबा का खास स्थान था।
  • <>X

    सत्य साईं पुण्यतिथि: देश की नामचीन हस्तियां थी बाबा की भक्त

    जब बाबा अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर परलोक सिधार गए तो वे फूट-फूट कर रोए थे, जैसे उनका कोई अपना बहुत करीबी उनका साथ छोड़ गया हो। देश-विदेश में उनका प्रभाव ज्यों का त्यों कायम है।
  • <>X

    सत्य साईं पुण्यतिथि: देश की नामचीन हस्तियां थी बाबा की भक्त

    श्री सत्य साई बाबा कहते थे शांति बाहर नहीं तुम्हारे भीतर है। उसे ढूंढो। बाबा ने सदैव व्यक्तित्व के निर्माण पर अधिक बल दिया। वह कहते थे सत्य कभी मर नहीं सकता और असत्य कभी जीवित नहीं रह सकता।
  • <>X

    सत्य साईं पुण्यतिथि: देश की नामचीन हस्तियां थी बाबा की भक्त

    वह कहते कि अहिंसा वही है जो तुम अपने लिए चाहते हो। वही दूसरों के प्रति करो। वह अक्सर कहा करते समुद्र का स्वाद चखने के लिए सारे समुद्र को पीने की आवश्यकता नहीं इसके लिए सुखी व शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने के लिए आध्यात्मिक शिक्षा को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
  • <>X

    सत्य साईं पुण्यतिथि: देश की नामचीन हस्तियां थी बाबा की भक्त

    बाबा कहते थे- दिन का प्रारंभ प्रेम, पूर्ण प्रेम से, दिन को विराम दो प्रेम से।
  • <>X

    सत्य साईं पुण्यतिथि: देश की नामचीन हस्तियां थी बाबा की भक्त

    आप सदैव आभार तो प्रकट नहीं कर सकते पर नम्रता से तो बोल सकते हो। मानवता से भाई-बहन का और परमात्मा से माता-पिता का रिश्ता रखो।
  • <>X

    सत्य साईं पुण्यतिथि: देश की नामचीन हस्तियां थी बाबा की भक्त

    शिक्षा का अनुपम उपहार चरित्र है और विज्ञान का अनुपम उपहार सेवा है। ईश्वर पर विश्वास करें क्योंकि मानव जाति के लिए ईश्वर एक है, बेशक उसे अनेक नामों से पुकारा जाता है।
  • <X

    सत्य साईं पुण्यतिथि: देश की नामचीन हस्तियां थी बाबा की भक्त

    हृदय को स्वच्छ रखें तो चरित्र अपने आप सुंदर होगा, चरित्र सुंदर होगा तो घर समृद्ध होगा, देश खुशहाल होगा और विश्व में शांति होगी। आत्मा हमारा गुरु एवं मार्गदर्शक है। अगर हम अपनी आत्मा की आवाज सुनेंगे तो हम अच्छे इंसान बन सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति को दृढ़ संकल्प होना आवश्यक है।