मानो या न मानो: धरती पर आज भी सुरक्षित है गणेश जी का कटा सिर
  • >X

    मानो या न मानो: धरती पर आज भी सुरक्षित है गणेश जी का कटा सिर

    क्या आप जानते हैं भगवान गणेश के जिस सिर को शिव जी ने काटा था उसका क्या हुआ और आखिर वह कहां गिरा था?
  • <>X

    मानो या न मानो: धरती पर आज भी सुरक्षित है गणेश जी का कटा सिर

    भगवान गणेश का वह मानव रूपी सिर अब भी पृथ्वी पर मौजूद है और हम इसके दर्शन भी कर सकते हैं।
  • <>X

    मानो या न मानो: धरती पर आज भी सुरक्षित है गणेश जी का कटा सिर

    एक गुफा में आज भी सुरक्षित है गणेश जी का कटा सिर, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गंगोलिहाट से 14 किलोमीटर दूर भुवनेश्वर नाम का गांव है।
  • <>X

    मानो या न मानो: धरती पर आज भी सुरक्षित है गणेश जी का कटा सिर

    इसी गांव में मौजूद पाताल गुफा के बारे में कहा जाता है कि यहां श्री गणेश का कटा सिर मौजूद है। हर साल यहां कई श्रद्धालु आते हैं हालांकि उन्हें एक सीमा के बाद अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
  • <>X

    मानो या न मानो: धरती पर आज भी सुरक्षित है गणेश जी का कटा सिर

    मान्यता है कि अंदर देवता विराजमान हैं। कई श्रद्धालुओं के अनुसार गुफा में अंदर जाने के बाद दीवारों को छूने पर गजब की शांति का अहसास होता है।
  • <>X

    मानो या न मानो: धरती पर आज भी सुरक्षित है गणेश जी का कटा सिर

    हालांकि आज भी तीर्थयात्रियों को गुफा में केवल कुछ दूर तक ही जाने की इजाजत है। ऐसा कहते हैं कि गुफा में आज भी भगवान गणेश का कटा सिर मौजूद है और इस गुफा से एक गुप्त रास्ता कैलाश पर्वत तक भी जाता है।
  • <>X

    मानो या न मानो: धरती पर आज भी सुरक्षित है गणेश जी का कटा सिर

    यह रास्ता इतना संकरा है कि वहां आक्सीजन बेहद कम है। ऐसे में आम इंसान के लिए गुफा की गहराई में जाकर जिंदा रहना मुश्किल है।
  • <X

    मानो या न मानो: धरती पर आज भी सुरक्षित है गणेश जी का कटा सिर

    मान्यता है कि महाभारत में स्वर्ग जाने के रास्ते के दौरान पांडवों ने इस गुफा के सामने रुक कर भगवान गणेश का भी आशीर्वाद लिया था।