कहां है शिव जी का ये अनोखा मंदिर जो दिन में दो बार होता है गायब?
  • >X

    कहां है शिव जी का ये अनोखा मंदिर जो दिन में दो बार होता है गायब?

    इस मंदिर को शिव जी का अनोखा धार्मिक स्थल कहते हैं जिसका कारण है इस मंदिर का रोजाना जलमग्न होना और फिर से प्रकट होना।
  • <>X

    कहां है शिव जी का ये अनोखा मंदिर जो दिन में दो बार होता है गायब?

    जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें स्तंभेश्वर महादेव मंदिर को भारत में विलुप्त होने वाले एकमात्र शिव मंदिर के रूप में जाना जाता है।
  • <>X

    कहां है शिव जी का ये अनोखा मंदिर जो दिन में दो बार होता है गायब?

    आगे बताते चलें दरअसल स्तंभेश्वर महादेव अरब सागर के तट और गुजरात में खंभात की खाड़ी के कावी कंबोई शहर में स्थित है। प्रत्येक दिन, ये शिव मंदिर समुद्र की लहरों के बढ़ने के समय कुछ घंटों के लिए पानी में डूब जाता है
  • <>X

    कहां है शिव जी का ये अनोखा मंदिर जो दिन में दो बार होता है गायब?

    स्तंभेश्वर नामक का ये मंदिर दिन में दो बार सुबह और शाम को पल भर के लिए ओझल हो जाता है और कुछ देर बाद उसी जगह पर वापस भी आ जाता है। ऐसा पानी की लहरों के दबाव के उठने के कारण होता है।
  • <>X

    कहां है शिव जी का ये अनोखा मंदिर जो दिन में दो बार होता है गायब?

    इसके चलते लोग मंदिर के स्थित शिवलिंग के दर्शन केवल तब हो सकते हैं, जब समुद्र में ज्वार कम होता है। ज्वार के समय शिवलिंग पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है
  • <>X

    कहां है शिव जी का ये अनोखा मंदिर जो दिन में दो बार होता है गायब?

    इस शिवलिंग की स्थापना स्वयं भगवान कार्तिकेय ने की थी। एक अन्य कथा के अनुसार भगवान कार्तिकेय (शिव के पुत्र) राक्षस ताड़कासुर को मारने के बाद स्वयं को अपराधी मानते हैं तब भगवान विष्णु ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहते हैं कि तुम ने एक राक्षस का वध किया
  • <X

    कहां है शिव जी का ये अनोखा मंदिर जो दिन में दो बार होता है गायब?

    लेकिन भगवान कार्तिकेय शिव के परम भक्त को मारने के पाप से मुक्ति पाना चाहते थे। जिसके बाद भगवान विष्णु ने उन्हें शिवलिंग स्थापित करके उसकी पूजा व क्षमा प्रार्थना करने के लिए कहा। अतः ऐसी धार्मिक मान्यताएं प्रचलित हैं।