वाराणसी में मां दुर्गा की गजब महिमा, 252 साल से नहीं ली काशी से विदाई
  • >X

    वाराणसी में मां दुर्गा की गजब महिमा, 252 साल से नहीं ली काशी से विदाई

    वैसे तो विजयदशमी के दिन पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विधि-विधान के साथ विसर्जन कर दिया जाता है, लेकिन काशी में एक ऐसी दुर्गा प्रतिमा है जो 252 साल से आज तक विसर्जित नहीं हुई है।
  • <>X

    वाराणसी में मां दुर्गा की गजब महिमा, 252 साल से नहीं ली काशी से विदाई

    अंग्रेजों के शासनकाल में मुखर्जी परिवार पश्चिम बंगाल से आकर मदनपुरा में बस गया था। 1767 में मुखर्जी परिवार के पुरखों ने नवरात्र के समय दुर्गा पूजा के लिए मां की एक प्रतिमा स्थपित की थी।
  • <>X

    वाराणसी में मां दुर्गा की गजब महिमा, 252 साल से नहीं ली काशी से विदाई

    विजयादशमी के दिन जब विसर्जन के लिए मां को उठाने का प्रयत्न किया गया तो प्रतिमा हिली तक नहीं।
  • <>X

    वाराणसी में मां दुर्गा की गजब महिमा, 252 साल से नहीं ली काशी से विदाई

    उसी रात परिवार के मुखिया मुखर्जी दादा को मां ने स्वप्न में दर्शन दिए और कहा, 'मैं यहां से नहीं जाना चाहती। मुझे केवल गुड़ और चने का भोग रोज शाम को लगा दिया करो। मैं अब यहीं रहूंगी।'
  • <>X

    वाराणसी में मां दुर्गा की गजब महिमा, 252 साल से नहीं ली काशी से विदाई

    यह प्रतिमा मिट्टी, पुआल, बांस और सुतली से बनी है। हर वर्ष नवरात्र शुरू होने से पहले प्रतिमा के कपड़े बदल दिए जाते हैं। इसका रंग रोगन 10 से 15 साल में एक बार किया जाता है।
  • <X

    वाराणसी में मां दुर्गा की गजब महिमा, 252 साल से नहीं ली काशी से विदाई

    नवरात्र में मां की महिमा सुनकर लोग दूर-दूर से यहां दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालु बताते हैं कि मां की ऐसी प्रतिमा आज तक उन्होंने नहीं देखी। बाप-दादाओं से मां के चमत्कार के बारे में सुना है।