कमाई में बरकत के लिए इस स्‍थान पर रखें Laughing Buddha
  • >X

    कमाई में बरकत के लिए इस स्‍थान पर रखें Laughing Buddha

    लाफिंग बुद्धा एकदम मुख्य द्वार के सामने न रखें। दरवाजे से करीब तीस फुट की ऊंचाई पर लगाने का प्रावधान है। यह मूर्ति घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा का अभिनंदन करती है।
  • <>X

    कमाई में बरकत के लिए इस स्‍थान पर रखें Laughing Buddha

    अगर ठीक सामने संभव न हो तो इसे कुछ किनारे पर भी रखा जा सकता है। इसे घर में ऐसे रखें कि उनका मुस्कराता हुआ चेहरा घर में आने-जाने वाले व्यक्ति को दिखता रहे।
  • <>X

    कमाई में बरकत के लिए इस स्‍थान पर रखें Laughing Buddha

    यदि आपकी आमदनी अच्छी है, घर में धन का अच्छा प्रवाह रहता है किंतु आप कुछ भी संचय नहीं कर पाते तो ऐसी स्थिती में धन की पोटली लिए हुए लॉफिंग बुद्धा को घर में रखें। कुछ दिनों में ही धन की संचय होने लगेगा।
  • <>X

    कमाई में बरकत के लिए इस स्‍थान पर रखें Laughing Buddha

    क्या आपको आपकी मेहनत का फल प्राप्त नहीं हो पाता? बना बनाया काम बिगड़ जाता है तो दोनों हाथों में कमण्डल उठाए हुए लाफिंग बुद्धा को घर में लें आएं।
  • <X

    कमाई में बरकत के लिए इस स्‍थान पर रखें Laughing Buddha

    स्वस्थ एवं निरोगी काया चाहते हैं तो वू-लू लिए हुए लाफिंग बुद्धा को अपने घर अवश्‍य ले आएं। संतानहीन दंपति बच्चों से घिरे हुए लाफिंग बुद्धा को घर में उचित स्थान दें। जल्द ही आपके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजेगी।