Vastu Tips For Main Door: उचित हो द्वार तो आएंगी खुशियां अपार
  • >X

    Vastu Tips For Main Door: उचित हो द्वार तो आएंगी खुशियां अपार

    उचित हो द्वार तो आएंगी खुशियां अपार, इसलिए कहा जाता है क्योंकि प्रवेश द्वार को भवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। भवन निर्माण के दौरान प्रवेश द्वार अगर नियमों के अनुसार बनाया जाए तो वह घर के सभी सदस्यों के लिए खुशियों को आमंत्रित करने में सहायक होता है
  • <>X

    Vastu Tips For Main Door: उचित हो द्वार तो आएंगी खुशियां अपार

    और अगर घर के मुख्य द्वार में दोष पाया जाए तो वह घर में मानसिक, आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का कारण भी बन जाता है इसलिए कहा जाता है कि जिस घर का दरवाजा दोष रहित हो उसी घर में सुख-समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि का वास होता है।
  • <>X

    Vastu Tips For Main Door: उचित हो द्वार तो आएंगी खुशियां अपार

    मुख्यद्वार पर घंटियों की झालर लगाएं, जिसे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होगा।
  • <>X

    Vastu Tips For Main Door: उचित हो द्वार तो आएंगी खुशियां अपार

    घर में तुलसी का पौधा लगाएं और संध्याकाल में उसके सामने घी का दीपक जलाएं, तो समस्त वास्तु दोषों का नाश होता है।
  • <>X

    Vastu Tips For Main Door: उचित हो द्वार तो आएंगी खुशियां अपार

    घर के आस-पास उगाई गई हरी दूब को गणेश जी की मूर्ति पर चढ़ाने से भी वास्तुदोष समाप्त होता है।
  • <>X

    Vastu Tips For Main Door: उचित हो द्वार तो आएंगी खुशियां अपार

    सुख-शांति के लिए घर के उत्तरी भाग में धातु से बने कछुए की प्रतिमा रखें, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह कम होता है।
  • <X

    Vastu Tips For Main Door: उचित हो द्वार तो आएंगी खुशियां अपार

    मुख्य द्वार पर क्रिस्टल बॉल लटकाएं और लाल रंग का फीता बांधें।