Sawan 2021: कोई नहीं जान पाया इस मंदिर का रहस्य, कैसे शिवलिंग बदलता है बार-बार रंग
  • >X

    Sawan 2021: कोई नहीं जान पाया इस मंदिर का रहस्य, कैसे शिवलिंग बदलता है बार-बार रंग

    श्रावण के इस पावन माह में देश के लगभग हर शिवालय मंदिर में भगवान शंकर के भक्तों की भीड़ देखने को  मिलती है। आज हम आपको भगवान शंकर के ऐसे ही मंदिर के बारे में बताए जा रहे हैं जो अन्य मंदिरों से काफी भिन्न व अधिक प्रसिद्ध माना जाता है।
  • <>X

    Sawan 2021: कोई नहीं जान पाया इस मंदिर का रहस्य, कैसे शिवलिंग बदलता है बार-बार रंग

    दरअसल हम बात कर रहे हैं अचलेश्वर महादेव मंदिर की जो राजस्थान के धौलपुर में स्थित है।
  • <>X

    Sawan 2021: कोई नहीं जान पाया इस मंदिर का रहस्य, कैसे शिवलिंग बदलता है बार-बार रंग

    बताया जाता है कि मध्य प्रदेश राजस्थान की सीमा पर चंबल के बीहड़ों के लिए प्रसिद्ध इलाके में स्थित इस महादेव मंदिर मे स्थापित भगवान शंकर का एक बहुत ही अनूठा शिवलिंग विराजित है।
  • <>X

    Sawan 2021: कोई नहीं जान पाया इस मंदिर का रहस्य, कैसे शिवलिंग बदलता है बार-बार रंग

    यहां की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार यह देश का एकमात्र ऐसा शिवलिंग है जो पूरे दिन में स्वयं तीन बार रंग बदलता है। जी हां सुनने में चाहे अद्भुत लगने वाली यह बात बिल्कुल सत्य है।
  • <>X

    Sawan 2021: कोई नहीं जान पाया इस मंदिर का रहस्य, कैसे शिवलिंग बदलता है बार-बार रंग

    यहां के लोगों द्वारा बताया जाता है कि सुबह के समय इस शिवलिंग का रंग लाल होता है दोपहर के समय केसरिया हो जाता है और दिन के ढलते ढलते शिवलिंग का रंग सांवला रात तक यह संपूर्ण रूप से काला हो जाता है।
  • <>X

    Sawan 2021: कोई नहीं जान पाया इस मंदिर का रहस्य, कैसे शिवलिंग बदलता है बार-बार रंग

    परंतु ऐसा किस वजह से होता है इस बात का रहस्य आज तक कोई जान नहीं पाया है। परंतु यहां के लोगों का मानना है कि यह घटना भगवान शंकर की कृपा से घटित होती है।
  • <>X

    Sawan 2021: कोई नहीं जान पाया इस मंदिर का रहस्य, कैसे शिवलिंग बदलता है बार-बार रंग

    जिस कारण इस मंदिर में विराजमान इस शिवलिंग के प्रति लोगों की आस्था अधिक है। इसके अतिरिक्त कहा जाता है कि यहां स्थापित इस शिवलिंग से एक अन्य खास बात जुड़ी हुई है जिसके अनुसार इसके छोर के बारे में आज तक कोई भी नहीं जान सका है।
  • <X

    Sawan 2021: कोई नहीं जान पाया इस मंदिर का रहस्य, कैसे शिवलिंग बदलता है बार-बार रंग

    ऐसी कथाएं है कि बहुत समय पहले एक बार भक्तों ने इसकी गहराजाने के लिए आसपास के ही खुदाई की थी परंतु इसके बावजूद भी उन्हें शिवलिंग का अंतिम सिरा व जड़ का पता नहीं चला।