माउंटआबू में है भोलेनाथ का ये अनोखा मंदिर, जहां होती इनके पैरे के अंगूठे की पूजा
  • >X

    माउंटआबू में है भोलेनाथ का ये अनोखा मंदिर, जहां होती इनके पैरे के अंगूठे की पूजा

    जहां देश विदेश में स्थित शिव मंदिर जहां शिवलिंग की व भोलेनाथ की मूर्ति पूजा होती है वही एक ऐसा भी मंदिर है जहां शिव शंभू के पैर के अंगूठे की पूजा होती है।
  • <>X

    माउंटआबू में है भोलेनाथ का ये अनोखा मंदिर, जहां होती इनके पैरे के अंगूठे की पूजा

    जी हां, आप को शायद जानकर हैरानी हो रही होगी परन्तु ये सच है। दरअसल ये मंदिर माउंट आबू में स्थित है।
  • <>X

    माउंटआबू में है भोलेनाथ का ये अनोखा मंदिर, जहां होती इनके पैरे के अंगूठे की पूजा

    बताया जाता है यहां शिव जी के अनेकों मंदिर है, जिस कारण इसे अर्धकाशी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें जिस मंदिर की हम बात कर रहे हैं उसे अचलेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    माउंटआबू में है भोलेनाथ का ये अनोखा मंदिर, जहां होती इनके पैरे के अंगूठे की पूजा

    जिसके बारे में कहा जाता है कि जो इस मंदिर में पूरे श्रद्धाभाव से आता है उसके सारे दुख-दर्द शिव जी दूर करते हैं। इतना ही नहीं, यहां आने वाले हर भक्त की प्रत्येक प्रकार की इच्छा पूरी होती है।
  • <>X

    माउंटआबू में है भोलेनाथ का ये अनोखा मंदिर, जहां होती इनके पैरे के अंगूठे की पूजा

    लोक मत है कि यहां मौजूद पर्वत का सारा भार शिव जी पैर के अंगूठे पर है, तो वहीं तो कुछ लोगों को मानना है कि यह पर्वत शिव जी के अंगूठे पर ही टिका हुआ है। इसके अलावा ये कहा जाता है जिस दिन यहां से शिव शंकर का अंगूठा हट गया तो ये पर्वत संपूर्ण रूप से नष्ट हो जाएगा।
  • <X

    माउंटआबू में है भोलेनाथ का ये अनोखा मंदिर, जहां होती इनके पैरे के अंगूठे की पूजा

    इनके अंगूठे के नीचे एक कुण्ड निर्मित है जिसके बारे में मान्यता प्रचलित है न तो किसी ने इसका निर्माण किया है न ही कोई इस बारे में जानता है, इस कुंड का निर्माण कैसे व किसके द्वारा किया गया है।