फिर से स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा एडवांस पंजीकरण की तारीख़, 3 मई को दूर हो सकती है यात्रियों की असमंजस
  • >X

    फिर से स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा एडवांस पंजीकरण की तारीख़, 3 मई को दूर हो सकती है यात्रियों की असमंजस

    जैसे कि अपनी वेबसाइट के माध्यम से हम आपको ये बता ही चुके हैं कि इस बार अमरनाथ की यात्रा 23 जून से प्रस्तावित है। 42 दिन चलने वाली इस यात्रा का प्रत्येक वर्ष रक्षा बंधन के दिन विराम लगता है, जो इस बार 3 अगस्त को है।
  • <>X

    फिर से स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा एडवांस पंजीकरण की तारीख़, 3 मई को दूर हो सकती है यात्रियों की असमंजस

    मार्च महीने की शुरूआत से ही भोलेनाथ के भक्तों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी थी। परंतु क्योंकि कोरोना ने इस समय पूरी दुनिया को घेर लिया जिस कारण हर चीज़ पर पांबदी लगा दी है।
  • <>X

    फिर से स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा एडवांस पंजीकरण की तारीख़, 3 मई को दूर हो सकती है यात्रियों की असमंजस

    बताया जा रहा है कोरोना संक्रमण का असर बाबा अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ता दिख रहा है। अमरनाथ यात्रा को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है कि एडवांस पंजीकरण चार मई तक टाल दिया गया है।
  • <>X

    फिर से स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा एडवांस पंजीकरण की तारीख़, 3 मई को दूर हो सकती है यात्रियों की असमंजस

    अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर की बैंक शाखाओं में पंजीकरण की व्यवस्था की जाती है जो इस बार एक अप्रैल से आरंभ होना था। परंतु लॉकडाउन के चलते पहले इसे 15 अप्रैल कर किया गया।
  • <>X

    फिर से स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा एडवांस पंजीकरण की तारीख़, 3 मई को दूर हो सकती है यात्रियों की असमंजस

    और अब इसे बढ़ाकर फिर से टाल दिया गया है। अब श्राइन बोर्ड तीन मई को आगामी फैसला लेगा। इसके अलावा यात्रा की अन्य तैयारियां भी प्रभावित होना लाजिमी है।
  • <>X

    फिर से स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा एडवांस पंजीकरण की तारीख़, 3 मई को दूर हो सकती है यात्रियों की असमंजस

    बता दें जम्मू कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद की यह पहली बाबा अमरनाथ यात्रा होगी। जिसके लिए श्रद्धालुओं को पंजीकरण से पहले अस्पतालों में जाकर निर्धारित डॉक्टरों की टीमों से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने पड़ते हैं।
  • <>X

    फिर से स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा एडवांस पंजीकरण की तारीख़, 3 मई को दूर हो सकती है यात्रियों की असमंजस

    परंतु इस समय अस्पताल कोरोना के चलते काफी व्यस्त हैं यही कारण इस परिक्रिया को अभी के लिए स्थगित किया गया है। परंतु कहा जा रहा है कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड इस स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।
  • <X

    फिर से स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा एडवांस पंजीकरण की तारीख़, 3 मई को दूर हो सकती है यात्रियों की असमंजस

    देशभर के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की 442 शाखाओं में एडवांस पंजीकरण के प्रबंध किए गए है।