खंडित मूर्तियों के अलावा घर में किन चीज़ों को रखने की होती है मनाही?
  • >X

    खंडित मूर्तियों के अलावा घर में किन चीज़ों को रखने की होती है मनाही?

    डस्टबिन तो हर घर में होता ही है। मगर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लंबे समय से अपने घर आदि में इस्तेमाल होने वाले कूड़ेदान को नहीं बदलते। कहा जाता है घर की बाकि वस्तुओं की तरह समय-समय पर इसे बदलते रहना चाहिए।
  • <>X

    खंडित मूर्तियों के अलावा घर में किन चीज़ों को रखने की होती है मनाही?

    अक्सर देखा जाता है कुछ लोग अपने घर में मूर्तियों के खंडित हो जाने के बाद भी रखते हैं। जिसका वास्तु शास्त्र में प्रभाव अच्छा नहीं माना जाता है।
  • <>X

    खंडित मूर्तियों के अलावा घर में किन चीज़ों को रखने की होती है मनाही?

    वास्तु विज्ञान के अनुसार, किचन में टूटे-फूटे बर्तन या डिब्बे नहीं रखना चाहिए। किचन में टूटा-फूटा सामान घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आता हैं जिसके कारण परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है।
  • <>X

    खंडित मूर्तियों के अलावा घर में किन चीज़ों को रखने की होती है मनाही?

    कहा जाता है कि इससे वास्तु दोष पैदा होता है कि जो घर के सदस्यों की सेहत पर बुरा प्रभाव डालता है। इसलिए कहा जाता है जातक को हर तरह के बीमारी से स्वयं को बचाने के लिए घर में से खंडित मूर्तियों को निकाल देना चाहिए।
  • <>X

    खंडित मूर्तियों के अलावा घर में किन चीज़ों को रखने की होती है मनाही?

    लगभग लोग अपने घरों में पुराने अखबार रखते हैं, तो वहीं इसके अलावा बहुत से लोगों को पुरानी किताबों को जमाकर रखने का भी शौक होता है।
  • <X

    खंडित मूर्तियों के अलावा घर में किन चीज़ों को रखने की होती है मनाही?

    इनकी जगह पर आप चाहें तो तुरंत नए बर्तन या डिब्बे ले आएं। लेकिन इन टूटे हुए डिब्बों को सबसे पहले घर से बाहर निकाल दें।