Aundha Nagnath Temple: औंधा नागनाथ में लगता है श्रद्धालुओं के अलावा घुमक्कड़ी के शौकीनों का मेला
  • >X

    Aundha Nagnath Temple: औंधा नागनाथ में लगता है श्रद्धालुओं के अलावा घुमक्कड़ी के शौकीनों का मेला

    यदि आप भगवान शिव के भक्त हैं तो आप महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में स्थित प्राचीन शिव धाम औंधा नागनाथ जाने की योजना बना सकते हैं।
  • <>X

    Aundha Nagnath Temple: औंधा नागनाथ में लगता है श्रद्धालुओं के अलावा घुमक्कड़ी के शौकीनों का मेला

    औंधा नागनाथ न सिर्फ भारत के बारह प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में से आठवां स्थान रखता है बल्कि यह ज्योतिर्लिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि मान्यता के अनुसार यह महाभारत काल में पांडवों द्वारा स्थापित किया गया था।
  • <>X

    Aundha Nagnath Temple: औंधा नागनाथ में लगता है श्रद्धालुओं के अलावा घुमक्कड़ी के शौकीनों का मेला

    यह मंदिर लगभग 60,000 फुट भूभाग में फैला हुआ है। इस मंदिर की सबसे अनोखी बात यह है कि यहां नंदी की मूर्ति मंदिर के आगे होने की बजाय पीछे है।
  • <>X

    Aundha Nagnath Temple: औंधा नागनाथ में लगता है श्रद्धालुओं के अलावा घुमक्कड़ी के शौकीनों का मेला

    औंधा नागनाथ मंदिर की वास्तु कला अद्भुत है। इस मंदिर के चारों ओर अनेक छोटे मंदिर हैं। यहां आप भगवान दत्तात्रेय, नीलकंठेश्वर, दशावतार, वेदव्यासलिंग और गणपति सहित अन्य ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं।
  • <X

    Aundha Nagnath Temple: औंधा नागनाथ में लगता है श्रद्धालुओं के अलावा घुमक्कड़ी के शौकीनों का मेला

    वर्तमान मंदिर का निर्माण 13वीं सदी के यादवों के शासनकाल में करवाया गया था। गर्मी का मौसम छोड़ कर औंधा की सैर साल भर में कभी भी की जा सकती है।