B''day विशेष: किंग से लेकर किंग मेकर तक की भूमिका अदा कर चुके हैं मुलायम
  • >X

    B''day विशेष: किंग से लेकर किंग मेकर तक की भूमिका अदा कर चुके हैं मुलायम

    ‘धरती पुत्र’ उपनाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का आज जन्मदिन हैं। मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी के एक एेसे भारतीय राजनेता हैं, जो उत्तर प्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार में एक बार रक्षा मंत्री रह चुके हैं।
  • <>X

    B''day विशेष: किंग से लेकर किंग मेकर तक की भूमिका अदा कर चुके हैं मुलायम

    समाजवादी पार्टी आज बेशक आंतरिक कलह से जूझ रही है, लेकिन एक दौर में राजनीति में मुलायम सिंह का सिक्का पुजता था। वो किंग से लेकर किंग मेकर तक की भूमिका अदा कर चुके हैं। आज की राजनीति में जमीनी स्तर का उनसे बड़ा सपा नेता कोई नहीं है।
  • <>X

    B''day विशेष: किंग से लेकर किंग मेकर तक की भूमिका अदा कर चुके हैं मुलायम

    भले ही उनका परिवार पहले राजनीति से न जुड़ा हो, लेकिन आज उनके परिवार के कण-कण में राजनीति बसती है। देश में उनके परिवार से बड़ा राजनीतिक परिवार शायद ही हो। भाई, भतीजा, बेटा और बहू हर कोई ब्लॉक और पंचायत स्तर से लेकर संसद तक प्रतिनिधित्व कर रहा है।
  • <>X

    B''day विशेष: किंग से लेकर किंग मेकर तक की भूमिका अदा कर चुके हैं मुलायम

    आज मुलायम जहां खड़े हैं बेशक वो पायदान राजनीति में काफी ऊंचा है, लेकिन उनकी उड़ान जमीन से शुरू हुई थी जो काफी विस्तारित दिखाई देती है।
  • <>X

    B''day विशेष: किंग से लेकर किंग मेकर तक की भूमिका अदा कर चुके हैं मुलायम

    22 नवंबर, 1939 को मुलायम सिंह एक साधारण परिवार में जन्म हुआ। उन्होंने अपने शैक्षणिक जीवन में B.A, B.T और राजनीति शास्त्र में M.A की डिग्री हासिल की। उनकी पूरी पढ़ाई केके कॉलेज इटावा, एक.के कॉलेज शिकोहाबाद और बीआर कॉलेज आगरा यूनिवर्सिटी से पूरी हुई।
  • <X

    B''day विशेष: किंग से लेकर किंग मेकर तक की भूमिका अदा कर चुके हैं मुलायम

    मालती देवी से शादी के बाद साल 1973 में मुलायम के घर उनके इकलौते बेटे अखिलेश यादव ने जन्म लिया। इस समय तक वो राजनीति की दुनिया में अपने कदम जोरदार तरीके से जमा चुके थे। राजनीति में कूदने के लिए उन्हें प्रेरित करने वाली शख्सियत का नाम राम मनोहर लोहिया था।